Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: यामाहा ने अपनी नई स्कूटर यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड को लॉन्च कर दिया है जो बेहतरीन फ़ीचर्स और लुक के साथ आती है। यामाहा की बाइक्स की तरह ही स्कूटर भी बहुत ही स्टाइलिश लुक के साथ आते है। अगर आप भी कोई नई स्कूटर लेने की सोच रहे है तो एक बार यामाहा की RayZR 125 के बारे में जरूर जान लें, क्योंकि ये स्कूटर लुक और फ़ीचर्स में नेक्स्ट लेवल की हैं।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Features

यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड में फुल्ली डिजिटल इंट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है जिसमें बहुत सारे नेक्स्ट लेवल के फ़ीचर्स मिलते है। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी भी मिल जाती है यानी कि ये मोबाइल से भी कनेक्ट हो जाती है। इसे मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए Y-Connect एप्लीकेशन डाउनलोड करना जरूरी है। इसमें कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल अलर्ट, मोबाइल और बैटरी स्टेटस जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा इनकी Y-Connect एप्लिकेशन में फ्यूल कंसम्पशन ट्रैकर, मैंटेनेंस रेकमेंडिशन्स, लास्ट पार्किंग लोकेशन, मलफुनक्शन नोटिफिकेशन्स और रेवस डैशबोर्ड जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।
इसका बेहतरीन और स्टाइलिश डिज़ाइन इसकी लुक को और ज्यादा बड़ा देता हैं। इस स्कूटर में 21L का सीट के अंदर स्पेस मिल जाता है जिसमें की आप अपना जरूरी सामान रख सकते है। ये एक हल्की स्कूटर है इसका भार सिर्फ 99 किलोग्राम है और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm है। RayZR 125 दो वैरिएंट्स में आती है डिस्क वाले में LED और ड्रम वाले में हेलोजन हेडलैंप देखने को मिलते है। वहीं डिजिटल मीटर और मोबाइल कनेक्टिविटी भी सिर्फ डिस्क वैरिएंट्स में ही आती है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Engine
यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड में 125cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है जो 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों ही ऑपशन मिल जाते है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दी गयी है। वहीं इसमें 5.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Tyres, Brakes
यामाहा की RayZR 125 में ट्यूबलेस टायर दिए गए है जिसमें फ्रंट में 90/90-12 और रियर में 110/90-10 के साइज के टायर मिलते है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो ये स्कूटर डिस्क और ड्रम दोनों ही वैरिएंट्स में आता है। डिस्क ब्रेक सिर्फ फ्रंट में ही मिलती है रियर में ये ड्रम ब्रेक के साथी आता है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Colors

यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर का डिस्क वैरिएंट 6 रंग में और ड्रम वैरिएंट सिर्फ 3 रंग में आता है। इसका डिस्क वैरिएंट सियान ब्लू, मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, डार्क मैट ब्लू और मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन रंग में आता है। वहीं ड्रम वैरिएंट सियान ब्लू, मैटेलिक ब्लैक और मैट रेड रंग में आता है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Price
यामाहा की इस शानदार स्कूटर के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे अब इसके बारे में जान लेते है। ये स्कूटर दो वैरिएंट में आती है और इनकी कीमत में कुछ अंतर देखने को मिलता है। यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड ड्रम वैरिएंट की कीमत 85030 रुपए है। वहीं डिस्क वैरिएंट में सियान ब्लू, मैट रेड, मैटेलिक ब्लैक की कीमत 91430, रेसिंग ब्लू, डार्क मैट ब्लू की कीमत 92430 रुपये और मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन की कीमत 92930 रुपये है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid Mileage
यामाहा की इस स्कूटर के बारे में तो सब कुछ जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि ये शानदार स्कूटर माइलेज कितना देती है। ये स्कूटर फ़ीचर्स और लुक में तो जबदरस्त है इसके साथ ही बहुत अच्छी माइलेज भी देती है। यामाहा RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर 71 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। माइलेज के मामले में स्कूटर हीरो की स्प्लेंडर और बजाज की CT जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।