Yamaha R3 एक बेहतरीन लुक वाली धाकड़ बाइक है और हर किसी का ड्रीम होता है कि उसके पास यामाहा की शानदार बाइक होनी चाहिए। अगर आपको भी यामाहा की बाइक्स पसनद है तो आज यामाहा की R3 बाइक के बारे में डिटेल में बताने वाला हूँ जिससे कि आपको इस बाइक के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।
Yamaha R3 Features
यामाहा R3 में फुल्ली डिजिटल LCD कंसोल देखने को मिलता है जिसमें गियर पोजीशन, ऑइल चेंज इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, रियल टाइम और एवरेज फ्यूल इकॉनमी जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में अगर मोबाइल कनेक्टिविटी भी होती तो ये बाइक फ़ीचर्स के मामले में और ज्यादा बेस्ट हो सकती थी। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो इसका डिज़ाइन R1 से इंस्पायर्ड है।
इस बाइक का एग्रेसिव लुक बहुत ही शानदार है जो इसे बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक बनाता है। R3 में डुएल LED हेडलाइट्स देखने को मिल जाती है जो देखने मे बहुत कूल लगती है। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर में LED लेशर्स मिल जाते है जो परफेक्ट स्टाइल और लुक देते है। इस बाइक में डुएल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है।
Yamaha R3 Engine

यामाहा R3 में 321cc का 4 स्ट्रोक, 2 सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है जो 42 PS की पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 6 स्पीड गियर मिल जाते है। इस बाइक का वेट 169 किलोग्राम है और इसमें 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
Yamaha R3 Tyres, Brakes
यामाहा R3 में ट्यूबलेस टायर दिए गए है जिसमें फ्रंट में 110/70 R17M/C 54H और रियर में 140/70 R17M/C 66H साइज के टायर मिलते है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो इसमें ह्यड्रोलिक डिस्क ब्रेक दी गयी है। इस बाइक में डुएल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है जो ब्रेकिंग को बहुत ज्यादा अच्छा कर देता है।
Yamaha R3 Colours
यामाहा R3 दो एवरग्रीन रंगों में आता है जो इस बाइक को आइकोनिक लुक देते है। ये बाइक आइकॉन ब्लू और यामाहा ब्लैक रंग में आता है। इन दोनों बाइक की इमेज को मैंने इस पोस्ट में दे दिया है जिसे की आप देख सकते है और अपने पंसदीदा रंग के साथ जा सकते है।
Yamaha R3 Mileage
यामाहा की ये बाइक कितना माइलेज देती है इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि इसके बारे में बि काफी सर्च किया जाता है। यामाहा R3 बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। लेकिन अगर रियल माइलेज की बात करें तो ये बाइक 30 के आसपास माइलेज दे सकती है।
Yamaha R3 Price
यामाहा R3 बाइक एक शानदार लुक वाली वेबसाइट है लाईं इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे अब इसके बारे में भी जान लेते है। यामाहा R3 बाइक की कीमत 464900 रुपये है। इस बाइक को फाइनेंस करने का ऑप्शन भी मिलता है यानी कि आप आसान EMI पर इस बाइक को खरीद सकते है।