Yamaha R15 V4: यामाहा की बाइक्स का अलग ही क्रेज रहता है क्योंकि ये बाइक्स बहुत ही ज्यादा धांसू लुक के साथ आती है, जिसे देखकर कोई भी दीवाना हो जाए। वैसे ये एक रेसिंग बाइक है तो इसमें आपको बहुत ज्यादा अच्छे फ़ीचर्स मिल जाते है जोकि नार्मल बाइक्स में नहीं मिलते है। अगर आप भी यामाहा की R15 के दीवाने है तो इसके 2024 मॉडल की सारी जानकारी यहां पर दे रहा हूँ जिसे की आप देख सकते है कि इस बाइक में क्या खास है।
Yamaha R15 V4 Features
यामाहा R15 V4 में फुल्ली डिजिटल LCD कंसोल दिया गया है जिसमें की बहुत सारे एडवांस फ़ीचर्स भी देखने को मिलते है। यामाहा की इस बाइक को ब्लूटूथ से स्मार्ट मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से यामाहा की Y कनेक्ट एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है। इसमें आपको कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल अलर्ट, फोन बैटरी स्टेटस जैसे फ़ीचर्स बाइक की डिजिटल डिस्प्ले में ही देखने को मिल जाते है।
इस बाइक में ट्रैक मोड और स्ट्रीट मोड जैसे दो राइडिंग मोड मिल जाते है। ट्रैक मोड में लेटेस्ट लैप टाइम और फास्टेस्ट लैप टाइम देख सकते है। वहीं स्ट्रीट मोड में एवरेज माइलेज, एवरेज स्पीड, कूलेंट टेंपरेचर, बैटरी पावर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम ऑन है या ऑफ ये सब फ़ीचर मिल जाते है।
अगर यामाहा R15 V4 के डिज़ाइन की बात की जाए तो इसमें एयरोडायनामिक डिज़ाइन दिया गया है जोकि ऐरफ्लो को मैनेज करता है जब राइडर टॉप स्पीड पर होता है और स्टेबिलिटी को बनाए रखता है। इसमें क्लास डी बाई-फंक्शनल LED हेडलाइट यूनिट दिए गए है और इसके साथ ही LED पोजीशन हेडलैंप मिल जाते है।
Yamaha R15 V4 Engine

यामाहा R15 V4 बाइक में 155cc का LCV4 SOHC इंजन मिलता है जो 18.4 PS की पावर और 14.2 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक क्विक शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है। इस बाइक में हाई परफॉरमेंस VVA सिस्टम भी मिलता है। आगर स्टार्ट की बात की जाए तो इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम मिलता है और 6 स्पीड गियर दिए गए है। ये बाइक E20 फ्यूल कंपेटेबल भी है।
Yamaha R15 V4 Suspension, Tyres, Brakes
यामाहा R15 V4 बाइक में फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में लिंक्ड टाइप मोनोक्रोस सस्पेंशन दी गयी है। इस बाइक में फ्रंट में 100/18-17M/C 52P ट्यूबलेस टायर और रियर में 140/70R17M/C 66H रेडियल ट्यूबलेस टायर मिलता है। रियर में चौड़ा टायर मिल जाता है जो राइड को और ज्यादा कम्फ़र्टेबल बनाता है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक्स दी गयी है इसके साथ ही इस बाइक में डुएल ABS भी दिया गया है।
Yamaha R15 V4 Colors
यामाहा R15 V4 बाइक शानदार 5 कलर्स में मिल जाता है और इनकी कीमत में भी थोड़ा सा अंतर देखने को मिलता है। ये बाइक रेसिंग ब्लू, विविड मैजेंटा मेटैलिक, इंटरसिटी व्हाइट, डार्क नाइट और मेटैलिक रेड रंग में मिलता है। इस बेहतरीन बाइक में आपको बहुत सारे कलर्स ऑप्शन मिल जाते है जिससे कि आप अपनी पसंद का कोई भी बाइक ले सकते है।
Yamaha R15 V4 Price
अब यामाहा R15 V4 बाइक की कीमत के बारे में भी जान लेते है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। R15 V4 रेसिंग ब्लू, विविड मैजेंटा मेटैलिक, इंटरसिटी व्हाइट रंग के बाइक की एक्स शोरूम कीमत 187000 रुपये है। वहीं डार्क नाइट की कीमत 182000 और मेटैलिक रेड की कीमत 183000 रुपये है।
Yamaha R15 V4 Mileage
यामाहा R15 V4 बाइक माइलेज कितना देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। बाइक तो ये बहुत ही शानदार है और बहुत ही धांसू लुक के साथ आती है। R15 V4 बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है जोकि इस तरह की बेहतरीन बाइक के लिए सही है। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।