Yamaha MT 15 बाइक बेहतरीन लुक और शानदार फ़ीचर्स के लकए जाना जाता है। इस बाइक को ज्यादातर इसकी शानदार लुक के लिए खरीद जाता है इसलिए ये युवाओं का पसंदीदा बाइक है। अगर आपको भी स्पोर्टी लुक वाला बाइक पसंद है तो आज हम इस बाइक की सभी फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में इस पोस्ट में बताने वाले है।
Yamaha MT 15 Features
यामाहा की इस बाइक में मल्टीफंक्शनल LCD इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। इस बाइक को Y-Connect एप्लिकेशन से भी कनेक्ट कर सकते है। इसमें आपको कॉल, एसएमएस, ईमेल अलर्ट्स, एप्प कनेक्टिविटी स्टेटस, मेंटेनेंस अलर्ट, फोन बैटरी लेवल स्टेटस, फ्यूल कंसम्पशन ट्रैकर और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।

इस बाइक में आपको Bi-Functional क्लास डी हेडलैंप दिए गए है जो इसकी लुक में चार चांद लगा देते है और आपको बहुत अच्छी विसिबिल्टी भी मिलती है। इसमें आपको स्प्लिट सीट मिलती है जिससे कि आप एक अपने पार्टनर के साथ एक मजेदार राइड का आनंद ले सकते है। इस बाइक में आपको 2 राइडिंग मोड्स भी मिल जाते है।
Yamaha MT 15 Specifications
यामाहा की इस बाइक में आपको 155cc का लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है। ये इंजन 18.4PS की अधिकतम पावर और 14.1Nm का अधिकम टॉर्क जनरेट करता है। इससे पता चलता है कि ये बाइक कितनी ज्यादा दमदार है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियर मिल जाते है और इसकी टॉप स्पीड 130kmph है।
इस बाइक का व्हीलबेस 1325mm है और इसका करब वेट 141 किलोग्राम है। Yamaha MT 15 बाइक में आपको 170mm की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो ये बाइक डिस्क ब्रेक्स और डुएल चैनल ABS के साथ आती है। इसमें आपको ट्यूबलेस रेडियल टायर मिलते है।
Yamaha MT 15 Mileage
यामाहा की ये धाकड़ बाइक कितनी माइलेज देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। Yamaha MT 15 बाइक 48 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। अगर फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
Yamaha MT 15 Price
यामाहा की बात के बारे में सब कुछ जानने के बाद अब बारी आती है इसकी कीमत की, इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगें। Yamaha MT 15 बाइक की एक्स शोरुम कीमत 168200 रुपये से शुरू है। इस बाइक में आपको 8 रंग मिल जाते है और सभी रंग बहुत ही अच्छे है।