Xiaomi Mix Fold 4: श्याओमी ने अपना नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है जिसमें रियर में 4 कैमरा दिए गए है। इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रॉसेसर दिया गया है जिससे कि आप बड़ी स्क्रीन पर पब्जी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसी हाई ग्राफिकस गेम्स भी खेल सकते है। ये एक फोल्ड मोबाइल है तो इसमें हमें दो स्क्रीन मिल जाती है। इस मोबाइल के बारे में सब कुछ इस पोस्ट में डिटेल से बताया है।
Xiaomi Mix Fold 4 Display
श्याओमी मिक्स फोल्ड 4 मोबाइल में हमें इनर और आउटर दो डिस्प्ले मिलती है। इसमें इनर डिस्प्ले का साइज 7.98 इंच है जिसका रेसोल्यूशन 2488 × 2244 है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं आउटर डिस्प्ले का साइज 6.56 इंच है जिसका रेसोल्यूशन 2520 × 1080 है और इसमें भी 120 हर्ट्ज का ही रिफ्रेश रेट मिलता है।
Xiaomi Mix Fold 4 Camera

अगर कैमरा की बात की जाए तो श्याओमी के इस मोबाइल में रियर में 4 कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल का OIS, 50 मेगापिक्सेल, और 10 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा मिलता है। इस कैमरा से आप बेहतरीन क़वालटी की फ़ोटो को क्लिक और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 20 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा फ्रंट में मिल जाता है।
Xiaomi Mix Fold 4 Processor, Storage
श्याओमी मिक्स फोल्ड 4 मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल में हमें 2 रैम और 3 स्टोरेज ऑप्शन मिल जाते है। श्याओमी मिक्स फोल्ड 4 मोबाइल 12GB और 16GB की रैम के साथ आता है। वहीं इसमें हमें 256GB, 512GB और 1TB की स्टोरेज मिल जाती है।
Xiaomi Mix Fold 4 Battery
अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें हमें 5100mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो इसे बहुत जल्दी सुपरस्पीड से चार्ज कर देता है। वहीं इसमें 50W का फ़ास्ट वायरलेस चार्जर भी मिल जाता है।
Xiaomi Mix Fold 4 Price
इस मोबाइल के बारे में तो जान लिया है अब इसकी कीमत भी देख लेते है कि इसके लिए हमें कितने पैसे खर्च करने होंगे। श्याओमी मिक्स फोल्ड 4 मोबाइल 3 वैरिएंट में आता है और तीनों की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिलता है। वैसे ये मोबाइल अभी चीन में लांच हुआ है और उमीद है बहुत जल्दी इंडिया में भी लॉन्च हो जाएगा। Xiaomi Mix Fold 4 के 12GB + 256GB की कीमत 8999 चाइनीज युआन है जो इंडियन रूपीस में 103915 रुपये होता है।