Xiaomi 14 Civi Limited Edition: श्याओमी ने अपना लिमिटेड एडिशन वाला मोबाइल इंडिया में लॉन्च कर दिया है जो पांडा डिज़ाइन के साथ आता है या इसे Panda Edition भी बोल सकते है। इस मोबाइल डुएल टोन बैक के साथ आता है जो देखने में काफी कूल लगता है। इस मोबाइल की ख़ास बात इसमें आपको फ्रंट में भी डुएल कैमरा मिलता है जो और कोई नहीं दे रहा है। अगर आप भी इस लिमिटेड एडिशन मोबाइल को खरीदना चाहते है तो इस मोबाइल के बारे में डिटेल से इस पोस्ट में बताया है अच्छे से अंत तक पढ़ लीजिए।
Xiaomi 14 Civi Limited Edition Display
श्याओमी 14 सिवि लिमिटेड एडिशन मोबाइल में हमें 6.55 इंच की क्वैड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ़्रेश रेट और 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 नाइट्स है और इसमें हमें डॉल्बी विज़न भी मिल जाता है। अगर सिक्योरिटी की बात की जाए तो इसमें इन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक का फ़ीचर मिल जाता है।
Xiaomi 14 Civi Limited Edition Camera
श्याओमी 14 सिवि लिमिटेड एडिशन में हमें रियर में Leica के तीन कैमरा मिलते है जो आपको बहुत ही अच्छी क़वालटी की फ़ोटो और वीडियो देते है। इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल का लाइट हंटर 800 इमेज सेंसर वाला Leica मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सेल का Leica 50mm टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का Leica अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है।

श्याओमी के इस लिमिटेड एडिशन की खास बात ये है कि इसमें हमने सेल्फ़ी के लिए फ्रंट में भी दो कैमरा मिलते है। इस मोबाइल में 32 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेल्फ़ी कैमरा तो मिलता ही है। लेकिन इसके साथ ही रियर कैमरा की तरह फ्रंट में भी 32 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Xiaomi 14 Civi Limited Edition Processor and Storage
अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इस मोबाइल में हमने स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। ये एक बेहतरीन प्रोसेसर है जो आपको एक बहुत ही स्मूथ परफॉरमेंस देता है और हम हाई ग्राफिकस गेम्स को भी बहुत ही आसानी से खेल सकते है। ये मोबाइल सिर्फ 1 रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ ही आता है। इसमें हमें 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिल जाती है।
Xiaomi 14 Civi Limited Edition
श्याओमी 14 सिवि लिमिटेड एडिशन मोबाइल में 4700mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ हमें 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो इसे चंद मिनटों में ही फुल चार्ज कर देता है।
Xiaomi 14 Civi Limited Edition Price
श्याओमी के इस लिमिटेड एडिशन मोबाइल के बारे में सब कुछ जान या है अब येभी देख लेते है कि इसके लिए हमें कितने पैसे खर्च करने होंगे। Xiaomi 14 Civi Limited Edition मोबाइल की कीमत 48999 रुपये है। इस मोबाइल में हमें एक्वा ब्लू, हॉट पिंक और पांडा वाइट रंग में मिल जाता है।