Vivo Y18i मोबाइल हुआ सस्ते में लॉन्च सिर्फ आपके लिए, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Vivo Y18i: वीवो ने अपना नया मोबाइल बहुत सस्ते में लॉन्च किया है। वैसे ये एक 4G मोबाइल है और कम बजट में मिल रहा है इसलिए ये एक एवरेज मोबाइल है। जिसमें आप स्मार्टफोन वाले सारे काम कर सकते है। ये मोबाइल आपके लिए बेस्ट है या नहीं इसके लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ लीजिए क्योंकि इसमें इस मोबाइल के बारे में डिटेल में बताया है।

Vivo Y18i Display

वीवो Y18i मोबाइल में 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। इसका रेसोल्यूशन 1612 × 720 है और इसमें 90 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट मिलता है। यह एक 4G मोबाइल है जिसमें डुएल सिम स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट मिल जाता है।

Vivo Y18i Camera

Vivo Y18i मोबाइल हुआ सस्ते में लॉन्च सिर्फ आपके लिए, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Vivo Y18i मोबाइल हुआ सस्ते में लॉन्च सिर्फ आपके लिए, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

अगर कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको थोड़ा कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ सकता है क्योंकि इसमें रियर में सिर्फ 13 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फ़ी के लिए फ्रंट में सिर्फ 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Realme Narzo N61 गरीबों का सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 32 मेगापिक्सेल का कैमरा, 5000mAh की बैटरी

Vivo Y18i Processor and Storage

वीवो के इस मोबाइल में UNISOC T612 प्रोसेसर मिलता है।ये एंड्राइड 14 पर चलता है। अगर रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज मिलती है। इसमें स्टोरेज को sD कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Vivo Y18i Battery

वीवो Y18i मोबाइल में 5000mAh की लीथियम आयन बैटरी मिलती है। अगर चार्जिंग की बात की जाए तो इसके साथ 15W का चार्जर मिल जाता है।

Vivo Y18i Price

वीवो के इस मोबाइल के बारे में सब कुछ जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में देख लेते है। Vivo Y18i मोबाइल की कीमत 7999 रुपये है। ये मोबाइल स्पेस ब्लैक और जेम ग्रीन दो रंगों में आता है।