Vivo X90 Pro: सोनी के सेंसर वाला ZEISS कैमरा, 120W का फ़्लैश चार्ज, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Vivo X90 Pro: वीवो के इस मोबाइल में सोनी के सेंसर वाला ZEISS कैमरा मिलता है जो आपको नेक्स्ट लेवल की फोटोग्राफी देता है। चंद मिनटों में ही चार्ज कर देना वाला 120W का चार्जर मिलता है। ये मोबाइल वायरलेस चार्ज को भी सपोर्ट करता है। ये एक बेहतरीन मोबाइल है और इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में इस पोस्ट में डिटेल से बताया है।

Vivo X90 Pro Display

Vivo X90 Pro: सोनी के सेंसर वाला ZEISS कैमरा, 120W का फ़्लैश चार्ज, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Vivo X90 Pro: सोनी के सेंसर वाला ZEISS कैमरा, 120W का फ़्लैश चार्ज, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

वीवो X90 प्रो मोबाइल में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसका रेसोल्यूशन 2800×1260 है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। ये एक 5G मोबाइल है जिसमें डुएल सिम स्लॉट मिलता है जिसमें 1 eSim का भी यूज़ कर सकते है।

Vivo X90 Pro Camera

वीवो के इस मोबाइल में रियर में सोनी के सेंसर वाले तीन ZEISS कैमरा मिल जाते है जो हमें बहुत अच्छी क़वालटी की फ़ोटो और वीडियो देने वाले है। इसमें हमें 50 मेगापिक्सेल का IMX989 मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का IMX758 पोर्ट्रेट OIS कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का IMX663 अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो सेल्फ़ी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जाता है।

Vivo X90 Pro Processor and Storage

वीवो X90 प्रो मोबाइल में Mediatek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। ये मोबाइल गेमिंग के लिए भी बेस्ट है और इसमें अल्ट्रा लार्ज वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिल जाता है। इसमें 12GB की बहुत अच्छी रैम और 256GB की अच्छी स्टोरेज भी मिल जाती है।

Vivo X90 Pro Battery

वीवो के इस मोबाइल में 4870 mAh की बैटरी मिलती है जो लंबे समय तक बैटरी बैकअप देती है। इस साथ 120W का डुएल सेल फ़्लैश चार्ज आता है जो इसे बहुत जल्दी चंद मिनटों में ही चार्ज कर देता है। इसके अलावा इसमें 50W का वायरलेस चार्ज भी मिल जाता है।

Vivo X90 Pro Price

वीवो के इस मोबाइल के बारे में सब कुछ जान लिया है अब इसकी कीमत भी देख लेते है। Vivo X90 Pro मोबाइल की कीमत 91999 रुपए है। ये मोबाइल सिर्फ लीजेंडरी ब्लैक रंग में आता है।

ये भी पढ़ें: