Vivo T3 Light 5G: वीवो ने लॉंच किया सबसे सस्ता 5G मोबाइल, बेहतरीन कैमरा, कीमत बस इतनी

Vivo T3 Light 5G: वीवो ने 5G मोबाइल की डिमांड को देखते हुए वीवो टी3 लाइट 5जी मोबाइल लॉन्च कर दिया है। ये मोबाइल आपको ख़फ़ी कम कीमत में मिलने वाला है और इसमें आपको सभी बेहतरीन फ़ीचर्स मिलने वाले है। इस मोबाइल में आपको एक अच्छा हाई क़वालटी कैमरा मिलता है और एक बड़ी बैटरी भी मिल रही है जो फ़ास्ट चार्जर के साथ आती है। अगर आप भी कोई सस्ता 5G मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार इस मोबाइल के बारे में जरूर अच्छे से जान लीजिए।

Vivo T3 Light 5G Mobile Specifications

डिस्प्ले: वीवो के इस मोबाइल में 6.56 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गयी है। इसका रेसोल्यूशन 1612×720 और इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। ये एक 5G मोबाइल है और इसमें डुएल नैनो सिम डाल सकते है।

Vivo T3 Light 5G: वीवो ने लॉंच किया सबसे सस्ता 5G मोबाइल, बेहतरीन कैमरा, कीमत बस इतनी
Vivo T3 Light 5G: वीवो ने लॉंच किया सबसे सस्ता 5G मोबाइल, बेहतरीन कैमरा, कीमत बस इतनी

कैमरा: ये मोबाइल काफ़ी सस्ता है लेकिन फिर भी इसमें आपको एक बढ़िया कैमरा मिल जाता है। Vivo T3 Light 5G मोबाइल में रियर में 50 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है।

प्रोसेसर और स्टोरेज: वीवो के इस मोबाइल में मीडिया टेक का डीमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्राइड 14 ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अगर स्टोरेज की बात की जाए तो यह मोबाइल 4GB, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें आप SD कार्ड भी डाल सकते है।

बैटरी और चार्जर: वीवो के इस मोबाइल में 5000mAh की बडी बैटरी मिल जाती है जो अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसके साथ 15 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है जो इसे जल्दी चार्ज कर देता है।

कीमत: Vivo T3 Light 5G मोबाइल वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक रंग में आता है। ये मोबाइल 2 वैरिएंट में आता है और दोनों कीमत में कुछ अंतर देखने को मिलता है। Vivo T3 Light 5G मोबाइल के 4GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपये और 6GB वैरिएंट की कीमत 10999 रुपये है।