Vivo T3 5G: वीवो ने अपना नया मोबाइल T3 5G लॉन्च कर दिया है जिसमे की बेहतरीन फ़ीचर्स देखने को मिलते है। इस मोबाइल में सोनी के सेंसर वाला कैमरा देखने को मिलता है जिसकी क़वालटी बहुत अच्छी होने वाली है। इस मोबाइल की कीमत को भी काफी कम रखा गया है जिससे कि ये सभी के बजट में आ जाता है। वीवो T3 5G मोबाइल की सेल फ्लिपकार्ट पर 27 मार्च से शुरू हो रही है।
Vivo T3 5G Camera, Display
वीवो T3 5G मोबाइल में 50 मेगापीसक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है जोकि OIS के साथ आता है। इसमें सोनी का IMX 882 OIS सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4K रिकॉर्डिंग OIS के साथ कर सकते है और 2x पोरट्रेट ज़ूम भी दिया गया है। इस मोबाइल में सुपर नाईट मोड भी मिलता है जिससे कि नाईट में भी क्लियर क़वालटी के साथ इमेज क्लिक कर सकते है। वीवो T3 5G मोबाइल में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है जिसमें की 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Vivo T3 5G RAM, ROM, Processor

वीवो T3 5G मोबाइल 8GB RAM और दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल जाते है। ये मोबाइल 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों मोबाइल की कीमत में भी थोड़ा अंतर देखने को मिल जाता है। अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इस मोबाइल में मीडिया टेक का डिमिन्सटी 7200 दिया गया है।
Vivo T3 5G Battery
वीवो T3 5G मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है जो कि आपको एक लंबा बैटरी बैकअप देती है। ये मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 44 वाट का फ़्लैश चार्ज मिलता है जोकि मोबाइल को बहुत जल्दी चार्ज कर देता है।
Vivo T3 5G Price
वीवो T3 5G मोबाइल में क्या मिलने वाला है ये सब तो जान लिया है, अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है। ये मोबाइल दो स्टोरज ऑप्शन के साथ आता है लेकिन दोनों स्टोरेज ऑप्शन में 8GB RAM ही मिलती है। वीवो T3 5G मोबाइल में 128GB स्टोरेज की कीमत 17999 रुपये और 256GB RAM वाले मोबाइल की कीमत 19999 रुपये है।