TVS Raider vs Hero Xtreme: टीवीएस की Raider और हीरो की Xtreme दोनों ही बाकी बहुत ज्यादा शानदार है। इन बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है क्योंकि ये दोनों ही बाइक 125cc के सेगमेंट में आती है। अगर आप भी एक नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे है और कंफ्यूज़ हो रहे है कि हीरो की Raider या फिर हीरो Xtreme बाइक खरीदें तो यहाँ पर दोनों ही बाइक के बारे में सब कुछ बताने वाला हूँ जिससे कि आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सी बाइक बेस्ट है।
TVS Raider vs Hero Xtreme Engine
टीवीएस रेडर में 124.8cc का इंजन दिया गया है जो 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं हीरो एक्सट्रीम में 124.7cc का इंजन दिया गया है जो 11.4 bhp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही बाइक में 5 स्पीड गियर मिल जाते है। अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो रेडर में 99 और एक्सट्रीम में 95 टॉप स्पीड मिलती है।
TVS Raider vs Hero Xtreme Featuers
दोनों ही बाइक्स में डिजिटल कंसोल देखने को मिल जाता है लेकिन टीवीएस रेडर में एक खास फ़ीचर मिल जाता है जोकि एक्सट्रीम में नहीं मिलता है। रेडर बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है यानी कि इसे मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वॉइस असिस्ट और कॉल मैनेजमेंट जैसे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है।
TVS Raider vs Hero Xtreme Tyres, Brakes
टीवीएस रेडर बाइक में फ्रंट में 80/100 – 17 और रियर में 100/90 -17 साइज के ट्यूबलेस टायर मिलते है। वहीं हीरो एक्सट्रीम बाइक में फ्रंट में 90/90 – 17 और रियर में 120/80 – 17 साइज में ट्यूबलेस टायर मिलते है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो एक्सट्रीम में फ्रंट में ड्रम और रियर में डिस्क ब्रेक दी गयी है। वहीं रेडर बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक्स के साथ आती है। टीवीएस का रेडर बाइक SBT ब्रेक्स के साथ आती है लेकिन हीरो का एक्सट्रीम बाइक IBS और ABS ब्रेक्स के साथ आता है।
TVS Raider vs Hero Xtreme Mileage
अब दोनों बाइक की माइलेज भी देख लेते है जिससे ये भी पता चल जाएगा कि कौन सी बाइक माइलेज के मामले में आगे निकल जाती है। TVS की रेडर बाइक की माइलेज 67 kmpl है और हीरो एक्सट्रीम की माइलेज 66 kmpl है। अगर एक्चुअल माइलेज की बात की जाए तो वो आपको थोड़ी सी कम देखने को मिलने वाली है। दोनों ही बाइक में 10 लीटर का ही फ्यूल टैंक दिया गया है।
TVS Raider vs Hero Xtreme Price
दोनों बाइक के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इस बाइक के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। दोनों बाइक की कीमत जानने से पहले ये जान लेते है कि ये कितने वैरिएंट्स में आते है। रेडर बाइक 4 और एक्सट्रीम बाइक 2 वैरिएंट्स के साथ आता है। TVS रेडर बाइक में स्मार्ट एक्स कनेक्ट बाइक की कीमत, 102,770, SSE बाइक की कीमत 99319, स्प्लिट सीट बाइक की कीमत 96219 और सिंगल सीट बाइक की कीमत 95219 रुपये है। वहीं हीरो एक्सट्रीम बाइक में IBS की कीमत 95000 रुपये और ABS की कीमत 99,500 रुपये है।