TVS Ntorq 125: टीवीएस की अपाचे जैसी बाइक और एनटॉर्क स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। आज हम आपके लिए बेहतरीन माइलेज और फ़ीचर्स वाली स्कूटर लेकर आया हूँ जिसकी कीमत भी बजट में है। पेट्रोल के दाम दिन भर दिन आसमान को छू रहे है जिससे कि सभी को ऐसे स्कूटर की तलाश रहती है जो बहुत अच्छी माइलेज के साथ जबरदस्त फ़ीचर्स के साथ आती हो।
TVS Ntorq 125 Features
टीवीएस एनटॉर्क 125 में फुल्ली डिजिटल कंसोल मिलता है जो 60 फ़ीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाता है जिससे कि ये मोबाइल के साथ कनेक्ट हो जाता है। इसमें वेलकम मैसेज, इनकमिंग कॉल अलर्ट, इनकमिंग एसएमइस अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, इंजन टेम्परेचर इंडिकेटर, फ़ोन सिग्नल स्ट्रेंथ डिस्प्ले, फ़ोन बैटरी स्ट्रेंथ डिस्प्ले, ऑटो सिंक क्लॉक, लास्ट पार्कड लोकेशन असिस्ट, ट्रिप रिपोर्ट जनरेशन और ऑटो रिप्लाई एसएमएस जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।
टीवीएस एनटॉर्क 125 में स्ट्रीट, स्पोर्टऔर राइड स्टेटस के लिए मल्टी मोड़ डिस्प्ले का फीचर भी मिल जाता है। इसमें सीट के अंदर 20 लीटर की स्टोरेज मिल जाती है जिसमें की आप कोई भी समान रख सकते है। इस स्टोरेज में ही USB चार्जर पॉर्ट मिल जाता है जिससे कि आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है। इसमें एयरक्राफ्ट टाइप एक्सटर्नल फ्यूल फिल करने का ऑप्शन मिल जाता है।
एनटॉर्क 125 में लो फ्यूल इंडिकेटर दिया गया है जो LED के साथ आता है जिससे कि फ्यूल कम होने पर आसानी से पता चल जाता है। इसमें डुएल स्टीरिंग लॉक, हाई स्पीड अलर्ट, पार्किंग मोड़ और पावर ईको मोड इंडिकेटर LED जैसे फ़ीचर भी दिए गए है। इस स्कूटर में सिग्नेचर LED हैडलैम्प्स और सिग्नेचर T रियर लैंप मिलते है जो इसकी लुक को और ज्यादा बड़ा देते है।

TVS Ntorq 125 Engine
टीवीएस एनटॉर्क 125 में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है जो 7 KW की पावर और 10.6 NM की टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन BS-VI कंपेटेबले है, इसमें 5.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गुई है। इसकी टॉप स्पीड 95 kmph है।
TVS Ntorq 125 Tyres, Brakes
टीवीएस एनटॉर्क 125 में फ्रंट में 100/80-12 और रियर में 100/80-12 ट्यूबलेस टायर देखने को मिलते है। वहीं अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो ये ड्रम और डिस्क दोनों वैरिएंट में आती है।
TVS Ntorq 125 Colors
टीवीएस एनटॉर्क 125 दो वैरिएंट में आती है और दोनों ही वैरिएंट में अलग-अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। एनटॉर्क ड्रम वैरिएंट में मेटैलिक ब्लू और मेटैलिक ग्रे रंग देखने को मिल जाते है। वहीं डिस्क वैरिएंट में मेटैलिक रेड, मेटैलिक ब्लू, मेटैलिक ग्रे और मैट रेड रंग देखने को मिल जाते है।
TVS Ntorq 125 Mileage
टीवीएस एनटॉर्क माइलेज कितना देती है इसके बारे में भी जान लेते है ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके। टीवीएस एनटॉर्क 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक कि माइलेज दे सकती है। ये स्कूटर बहुत ही अच्छी है और काफी सारे फ़ीचर्स के साथ भी आती है।
TVS Ntorq 125 Price
टीवीएस एनटॉर्क 125 के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब ये भी देख लेते है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। एनटॉर्क 125 ड्रम वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 84636 रुपये और इसकी ऑन रोड कीमत 99493 रुपये है। वहीं एनटॉर्क 125 डिस्क वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 89091 और ऑन रोड कीमत 105106 रुपये है।