TVS ने गरीबों के बजट में लॉन्च की खतरनाक लुक वाली स्पोरर्स बाइक, माइलेज भी देती है झमाझम

TVS अपनी बेहतरीन बाइक्स और स्कूटी के लिए जानी जाती है लेकिन अब TVS ने गरीबों के बजट में बेहतरीन लुक वाली स्पोर्टी बाइक लॉन्च कर दी है। इतना ही नहीं ये बाइक आपको जबरदस्त माइलेज भी देने वाली है। क्या आप भी कोई सस्ती स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते है तो ये बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाली है।

दरसल हम जिस स्पोर्टी लुक वाली बाइक की बात कर रहे है वो TVS रेडर है जिसकी लुक किसी को भी दीवाना बना ले। ये बाइक 125cc के सेगमेंट में आती है और इसमें आपको बहुत अच्छे फ़ीचर्स भी जाते है। टीवीएस की इस बाइक को लेकर काफी क्रेज़ भी है क्योंकि ये बाइक काफी स्टाइलिश लुक वाली है और इसमें आपको अच्छी माइलेज भी मिलती है।

दमदार इंजन और माइलेज

TVS Raider में 124.8cc का दमदार इंजन दिया गया है जो 8.37Kw की पावर और 11.2Nm की टॉर्क जनरेट करता है।इसमें 5 स्पीड गियर मन्नुएल ट्रांसमिशन दी गयी है और इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक 71 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस बाइक में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दी गयी है।

TVS Raider बाइक के शानदार फ़ीचर्स

इस बाइक में आपको डिजिटल कंसोल देखने को मिलता है जिसमें आप इस बाइक की पूरी जानकारी देख सकते है। इस बाइक में आपको ऑन स्क्रीन नेविगेशन मिल जाती है। इसे ब्लुटूथ की मदद से मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते है जिससे कि सभी नोटिफिकेशन आपको बाइक की स्क्रीन पर ही दिख जाते है। इसमें आपको LED हेडलाइट और LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है।

TVS Raider बाइक की कीमत

TVS की ये बाइक 4 वैरिएंट्स में आती है और सभी की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल जाता है। इस बाइक को आप सिंगल सीट और स्प्लिट सीट दोनों में ही ले सकते है। TVS Raider सिंगल सीट वैरिएंट की कीमत 95219 रुपये, स्प्लिट सीट वैरिएंट की कीमत 97019 रुपये, SSE वेरिएंट की कीमत 100119 रुपये और SX वैरिएंट की कीमत 103570 रुपये है।

ये भी पढ़ें: