TVS JUPITER 125: टीवीएस की इस स्कूटर का अपना ही जलवा, मार्किट में मचा रही तहलका, जानिए क्या है खास

TVS JUPITER 125: टीवीएस की जूपिटर 125 बहुत ही बेहतरीन फ़ीचर्स और माइलेज के साथ आती है। इसी वजह से इसे बहुत ज्यादा पसंद भी किया जाता है। इसका डिज़ाइन भी काफी कूल है जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। ये एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आती है यानी कि इसे मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। अगर आप भी नई स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे तो एक बार जूपिटर 125 के बारे में जरूर जान लें।

TVS JUPITER 125 Features

TVS JUPITER 125: टीवीएस की इस स्कूटर का अपना ही जलवा, मार्किट में मचा रही तहलका, जानिए क्या है खास
TVS JUPITER 125: टीवीएस की इस स्कूटर का अपना ही जलवा, मार्किट में मचा रही तहलका, जानिए क्या है खास

टीवीएस जूपिटर में डिजिटल क्लस्टर मिलता है जिसे ब्लूटूथ की मदद से मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर से टीवीएस कनेक्ट एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लें। इसमें आपको बहुत सारे नेक्स्ट लेवल के फ़ीचर्स मिल जाते है जो इसे और भी खास बना देती है। टीवीएस जूपिटर में नेविगेशन वॉइस असिस्ट के साथ मिलता है, कॉल्स और सोशल मीडिया अलर्ट स्कूटर की डिजिटल डिस्प्ले में ही दिख जाएंगे, एवरेज फ्यूल इकॉनमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, लाइव स्पोर्ट्स अपडेट, न्यूज़ अपडेट और मौसम अपडेट जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।

टीवीएस जूपिटर में 33 लीटर का अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है और 380 mm का लेग स्पेस मिल जाता है जिसमें कोई सामान भी आसानी से ले जा सकते है। फ्रंट में एक्सटर्नल फ्यूल फिल का ऑप्शन्स भी मिल जाता है। इसके साथ ही फ्रंट में 2 लीटर का ग्लोब बॉक्स भी दिया गया है। जुपिटर में फ्रंट में मोबाइल चार्ज का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि अगर कभी भी आपका मोबाइल डिस्चार्ज हो जाता है तो आप इसे राइड के दौरान ही चार्ज कर सकते है।

टीवीएस जूपिटर में बैग हुक भी दी गयी है जोकि एक टच में ही कॉलेप्स भी हो जाती है। इसमें नॉइसलेस स्टार्ट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है। इसमें LED हेडलैंप दिए गए है जो रात में राइड को और ज्यादा विज़िबल बना देते है। अगर स्टार्टिंग की बात की जाए तो इसमें साइलेंट इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिल जाता है। ये स्कूटर 5.1 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है।

TVS JUPITER 125: टीवीएस की इस स्कूटर का अपना ही जलवा, मार्किट में मचा रही तहलका, जानिए क्या है खास
TVS JUPITER 125: टीवीएस की इस स्कूटर का अपना ही जलवा, मार्किट में मचा रही तहलका, जानिए क्या है खास

TVS JUPITER 125 Engine

टीवीएस जूपिटर 124.8cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक,एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 6 kw की अधिकतम पावर 10.5 nm का टॉर्क जनरेट करती है। टीवीएस की ये स्कूटर CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

TVS JUPITER 125 Suspension, Brakes and Tyres

टीवीएस जूपिटर में फ्रंट में टेलिस्कोपिक ह्यड्रोलिक और रियर में एडजेस्टेबल शॉक्स सस्पेंशन मिलती है जो राइड को और ज्यादा कंफर्ट बनाती है। वहीं ब्रेक्स की बात की जाए तो फ्रंट में 220 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलती है। जूपिटर में फ्रंट और रियर में 90/90 – 12 – 54J ट्यूबलेस टायर मिलते है।

TVS JUPITER 125 Models and Colours

टीवीएस जूपिटर स्मार्ट एक्स कनेक्ट, डिस्क और ड्रम एलॉय वैरिएंट्स में आती है। तीनों ही वैरिएंट्स अलग अलग रंग में आते है, वहीं इनकी कीमत में भी थोड़ा अंतर देखने को मिलता है। स्मार्ट एक्स कनेक्ट एलिगेंट रेड, मैटी कॉपर ब्रॉन्ज में रंग में, डिस्क वैरिएंट डॉन ऑरेंज, इंडी ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, वाइट रंग में और ड्रम एलॉय वैरिएंट इंडी ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, प्रिस्टिन वाइट रंग में आती है।

TVS JUPITER 125 on Road Price

टीवीएस जूपिटर 125 को घर लाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे अब इसके बारे में भी जान लेते है। जूपिटर 125 ड्रम एलॉय वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 101348 रुपये, डिस्क वैरिएंट की ऑन रोड क़ीमत 107008 रुपये और स्मार्ट एक्स कनेक्ट वैरिएंट की ऑन रोड कीमत 113823 रुपये है।

TVS JUPITER 125 Price (Ex-Showroom)

टीवीएस जूपिटर 125 की ऑन रोड कीमत के बारे में तो जा लिया अब ये भी जान लेते है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत कितनी है। टीवीएस जूपिटर 125 ड्रम एलॉय की कीमत 86405, डिस्क की 90655 और स्मार्ट एक्स कनेक्ट की 96855 रुपये है।

TVS JUPITER 125 Mileage

टीवीएस जूपिटर 125 के बारे में फ़ीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ जान लिया है। अब ये भी जान लेते है कि ये स्कूटर माइलेज कितना देती है। क्योंकि बहुत से लोगों को माइलेज की भी तलाश रहती है। टीवीएस जूपिटर 125 स्कूटर 50 किलोमीटर की माइलेज देती है जोकि ऐसी शनादर स्कोर के लिए बहुत सही है।