TVS Apache RTR 200 4V: अपाचे की इस बाइक का है जलवा, जानिए फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज कीमत

TVS Apache RTR 200 4V: टीवीएस की अपाचे बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और इन बाइक्स का काफी क्रेज़ भी रहता है। ये बाइक्स बहुत ही शानदार लुक और फ़ीचर्स के साथ आती है जिसकी वजह से इनकी डिमांड हमेशा रहती है। आज हम टीवीएस की अपाचे आरटीआर 200 4वी के बारे में बात करने वाले है जो अपाचे की बाकी बाइक्स की तरह ही बेहद ही शानदार है। अगर आप भी टीवीएस अपाचे के फैन है तो ये बाइक भी आपको बहुत पसंद आने वाली है।

TVS Apache RTR 200 4V Features

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी बाइक में डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जकती है यानी कि इसे मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए आपको इनकी स्मार्ट एक्स कनेक्ट एप्पलीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी है और जब इसे बाइक से कनेक्ट करेंगे तो इसमें काफी सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, कॉल/एसएमएस अलर्ट, लॉ फ्यूल वार्निंग असिस्ट और लीन एंगल मोड जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।

TVS Apache RTR 200 4V Engine

TVS Apache RTR 200 4V Mileage, Price, Features, Specifications
TVS Apache RTR 200 4V: अपाचे की इस बाइक का है जलवा, जानिए फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, माइलेज कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75cc का SI, 4 स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो स्पोर्ट मोड़ में 20.82 PS की पावर और अर्बन/रेन मोड में 17.32 PS की पावर जनरेट करता है। वहीं स्पोर्ट मोड में 17.25 NM की टॉर्क और अर्बन/रेन मोड में 16.51 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियर दिए गए है जो मन्नुएल ट्रांसमिशन के साथ आते है। अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और 180mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।

TVS Apache RTR 200 4V Tyres, Brakes

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में ट्यूबलेस टायर दिए गए है जिसमें फ्रंट में 90/90-17 49P और रियर में Eurogrip 130/70 R17 M/C 62P (रेडियल) साइज के टायर मिलते है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो ये बाइक सिर्फ डिस्क ब्रेक्स के साथ ही आती है। इस बाइक में सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है।

TVS Apache RTR 200 4V Colours

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी बाइक 3 रंगों में आती है जोकि इस बाइक को सूट भी करते है। ये बाइक मैट ब्लू, ग्लॉस ब्लैक और पर्ल व्हाट रंग में आती है। वहीं इस बाइक के साथ जो हेलमेंट्स आते है उनमें भी आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।

TVS Apache RTR 200 4V Mileage

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी बाइक माइलेज कितना देती है अब ये भी जान लेते है, क्योंकि किसी भी बाइक को लेने से पहले उसके बारे में सब कुछ पता होना बहुत जरुरी है। अपाचे आरटीआर 200 4वी बाइक 37 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

TVS Apache RTR 200 4V Price

अपाचे आरटीआर 200 4वी बाइक के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे अब ये भी जान लेते है। ये बाइक 2 वैरिएंट्स में आती है और दोनों ही वैरिएंट की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिलता है। अपाचे आरटीआर 200 4वी सिंगल चैनल ABS की कीमत 141670 रुपये और 2Ch R-मोड की कीमत 146820 रुपये है।