TVS Apache RTR 160: अपाचे टीवीएस की शानदार बाइक है जिसे काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि ये बाइक बहुत ही अच्छी लुक और फ़ीचर्स के साथ आती है। इस बाइक का लुक स्पोर्टी है और इसमें आपको कलर व्हील भी मिल जाते है जो इसकी लुक और और ज्यादा बड़ा देते है। अगर आप भी कोई नई बाइक लेने की सोच रहे है तो अपाचे आरटीआर 160 के बारे में एक बार जान लें।
TVS Apache RTR 160 Features
अपाचे आरटीआर 160 में डिजिटल कंसोल देखने को मिलता है जिसमें की काफी सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें स्मार्ट एक्स कनेक्ट का फीचर मिल जाता है जिससे कि इसे ब्लूटूथ की मदद से मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें आपको कॉल/एसएमएस अलर्ट, लौ फ्यूल वार्निंग, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रेस टेलीमेट्री, क्रैश अलर्ट और लीन एंगल मोड जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसके साथ ही इसमें आपको स्पोर्ट्स अर्बन और रेन मोड जैसे राइड मोड्स भी मिल जाते है।
अपाचे आरटीआर 160 में LED हेडलैंप और LED DRLs मिल जाते है। इसमें एयरोडायनामिक क्लॉ मिरर, एग्रेसिव टैंक का डिज़ाइन और नई रेसिंग सीट मिलती है जो इसे बेहतरीन लुक देती है। इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस (एंटीलोक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है।
TVS Apache RTR 160 Engine

अपाचे आरटीआर 160 बाइक में 159.7cc का एसआई, 4 स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो स्पोर्ट मोड में 17.55 PS की, अर्बन और रेन मोड में 15.14 PS की अधिकतम पावर जनरेट करता है। वहीं स्पोर्ट मोड में 14.73 NM का टॉर्क, अर्बन और रेन मोड में 14.14 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियर दिए गए है और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिल जाता है। अगर स्पीड की बात की जाए तो स्पोर्ट में 114 km/h, अर्बन और रेन मोड में 103 Km/h की अधितम स्पीड तक जा सकता है।
TVS Apache RTR 160 Tyres, Brakes
इस बाइक में फ्रंट में 90/90-17 49P ट्यूबलेस टायर और रियर में 110/80-17 57P रेडियल ट्यूबलेस टायर मिलते है। ये बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक्स के साथ आता है। अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दी गयी है।
TVS Apache RTR 160 Colors
अपाचे आरटीआर 160 बाइक में काफी सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है और सारे ही रंग काफी खूबसूरत है। इसमें लाइटनिंग ब्लू, मैट ब्लैक, नाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और रेसिंग रेड रंग में आता है। अपाचे आरटीआर 160 में हेलमेट भी कई रंग में मिलते है। इस बाइक में हेलमेट ब्लैक/रेड, ब्लैक/नियॉन, ब्लैक/वाइट, वाइट/ब्लू और वाइट/रेड रंग में मिल जाता हैं
TVS Apache RTR 160 Mileage
ये बाइक कितनी माइलेज देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। अपाचे आरटीआर 160 बाइक 45 से 50 किलोमीटर की माइलेज देती है जोकि इतनी शानदार बाइक के लिए काफी अच्छी है। अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
TVS Apache RTR 160 Price
अपाचे आरटीआर 160 बाइक के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इस बाइक को घर ले जाने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। ये बाइक 4 मॉडल में आता है और सभी मॉडल की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिलता है। अपाचे आरटीआर 160 ड्रम मॉडल की कीमत 123870, डिस्क मॉडल की कीमत 127370, BT डिस्क मॉडल की कीमत 130670 और स्पेशल एडिशन की कीमत 132170 रुपये है। ये इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है।
अपाचे आरटीआर 160 बाइक ऑन रोड आते-आते कितने की पड़ेगी इसके बारे में भी जान लेते है। अपाचे आरटीआर 160 ड्रम मॉडल की कीमत 147794, डिस्क मॉडल की कीमत 151645, BT डिस्क मॉडल की कीमत 155275, स्पेशल एडिशन की कीमत 156925 और डुएल चैनल एबीएस की कीमत 162063 रुपये है। ये इस बाइक की ऑन रोड कीमत है।