Toyota की New Fortuner की जबरदस्त फ़ीचर्स और लुक को देख हुए दीवाने, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

Toyota की New Fortuner आ गयी है जो जबरदस्त लुक के साथ कहर बरपा रही है। इस कार में आपको प्रीमियम फ़ीचर्स मिलते है जो इसे सुपर लक्सरी कार बनाते है। क्या आप भी इस कार के दीवने है तो जान लीजिए इस नई फॉर्च्यूनर कार में क्या ख़ास है और इसकी कीमत कितनी होने वाली है।

New Fortuner के शानदार फ़ीचर्स

टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर कार में आपको सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स मिलने वाले है जो आपको पूरी लक्सरी फीलिंग देने वाले है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, फ्रंट में पावर सीट्स, वेन्टीलेटेड सीट्स, 3 ड्राइव मोड्स (इको, नार्मल स्पोर्ट्स), ड्राइवर के लिए पावर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फ़ीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, वायरलेस चार्जर और म्यूजिक के लिए 11 JBL स्पीकर मिल जाते है।

Toyota की New Fortuner की जबरदस्त फ़ीचर्स और लुक को देख हुए दीवाने, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत
Toyota की New Fortuner की जबरदस्त फ़ीचर्स और लुक को देख हुए दीवाने, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

अगर इस कार के सेफ्टी फ़ीचर्स की बात की जाए तो इस कार में आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है और बहुत सारे बेहतरीन सेफ्टी फ़ीचर्स इसमें मिल जाते है। नई फॉर्च्यूनर में आपको पावर स्टीयरिंग, फ्रंट में पावर विंडो, एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स, 4 व्हील ड्राइव और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे सेफ्टी फ़ीचर्स मिल जाते है।

New Fortuner का दमदार इंजन और परफॉरमेंस

टोयोटा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में आती है लेकिन ऑटोमैटिक और 4 व्हील ड्राइव सिर्फ डीजल वैरिएंट में ही मिलेगा। डीजल वैरिएंट में 2755cc का 4 सिलेंडर दमदार इंजन मिलता है जो 204PS की पावर और MT में 420Nm का टॉर्क लेकिन AT में 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पेट्रोल में 2694cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो डीजल में 6और पेट्रोल में 5 गियर मिलते है।

New Fortuner कार के रंग
Toyota की New Fortuner की जबरदस्त फ़ीचर्स और लुक को देख हुए दीवाने, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत
Toyota की New Fortuner की जबरदस्त फ़ीचर्स और लुक को देख हुए दीवाने, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत

इस कार में आपको बहुत अच्छे रंगों के ऑप्शन मिल जाते है जिससे कि आप अपने पंसदीदा रंग को चुन सकते है। New Fortuner कार प्लैटिनम वाइट पर्ल, स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन, फैंटम ब्राउन, सुपर वाइट, एटीट्यूड ब्लैक, अवन्त-ग्रेड ब्रॉन्ज, और सिल्वर मटैलिक रंग में आती है।

New Fortuner कार की कीमत

टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर कार के बारे में सब कुछ जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है। ये सके लक्सरी कार है तो इसके लिए आपको कीमत भी अच्छी खासी देनी होगी लेकिन इसमें आपको आसन EMI का ऑप्शन मिल जाता है। New Fortuner कार की एक्स शोरूम कीमत 35 लाख रुपये से शुरू है और ये 51 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:

KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर, स्पोर्टी लुक, लल्लनटॉप फ़ीचर्स

Hyundai Creta सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर, लॉन्च डेट हुई कंफर्म, कीमत इतनी कम…

पापा की परियों के लिए आ गयी Suzuki की धांसू स्कूटी, जबरदस्त लुक और फ़ीचर्स के साथ, कीमत बस इतनी

5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए इस ऑफ रोड कार के फ़ीचर्स और कीमत