boAt ने अपनी नई सम्राट रिंग लॉन्च कर दी है जिसमें आपको बहहत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। लेकिन ये स्मार्ट रिंग आपको सिर्फ 2999 रुपये में मिल रही है। वहीं सैमसंग की स्मार्ट रिंग की कीमत 33000 रुपये है। अगर आप भी एक सस्ती स्मार्ट रिंग लेना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट होने वाली है। क्योंकि सैमसंग की स्मार्ट रिंग लेने के लिए तो आपको बहुत पैसे खर्च करने होंगे।
boAt की ये स्मार्ट रंग स्टैनल्स स्टील से बनी है और इसका डिज़ाइन काफी स्लीक है। बोट की इस रंग में आपको बहुत से अच्छे फ़ीचर्स मिल जाते है जो आपको महंगी स्मार्ट रिंग्स में मिलते है। ये स्मार्ट रिंग बहुत ही हल्की है एक भार सिर्फ 4.7 ग्राम है। इसमें आपको 5ATM वाटर रेजिस्टेंस मिल जाती है।
boAt की इस स्मार्ट रंग में आपको हार्ट रेट ट्रैकर और स्ट्रेस मॉनिटर करने वाले सेंसर मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको स्लीप ट्रैकर भी मिल जाता है। इस रिंग की खास बात इसमें आपको शेक गेस्चर भी मिल जाता है। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है जिससे कि आप इसे मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है और सभी रिपोर्ट को अपने मोबाइल पर देख सकते है।
अगर बैटरी की बात की जाए तो ये रिंग आपको 4 से 5 दिन की बैटरी लाइफ देती है वहीं केस के साथ ये 30 दिन का बैटरी लाइफ। है। और ये 1.5 से 2 घण्टे में फुल चार्ज हो जाती है। चार्जिंग के लिए इसमें आपको चार्जिंग केस मिल जाता है। अगर साइज की बात की जाए तो इसमें आपको 6 साइज मिल जाते है जिससे कि आप इसे अपने साइज के अनुसार ले सकते है।
boAt की स्मार्ट रिंग मिडनाइट ब्लैक, रोज गोल्ड और रेडियंट सिल्वर रंग में आती है। तीनों ही रंग बहुत अच्छे है और देखने में भी काफी कूल लगते है। इस स्मार्ट रिंग की कीमत बहुत कम है, इसके लिए पको सिर्फ 2999 रुपये देने होंगे। इसे आप boAt की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते है।