यामाहा की ये स्कूटर आती है बाइक की तरह स्पोर्टी लुक में, मिलते है मॉडर्न फ़ीचर्स

यामाहा एक जानीमानी टू व्हीलर कंपनी है जो अपनी बेहतरीन बाइक्स और स्कूटर्स के क्लियर जानी जाती है। इनकी बाइक्स का तो युवाओं में एक अलग ही क्रेज़ रहता है। लेकिन अब यामाहा ने Aerox 155 वर्सन S स्कूटर लॉन्च कर दी है जिसमें बाइक की तरह स्पोर्टी लुक देखने को मिलती है। इसमें नेक्स्ट लेवल के मॉडर्न फ़ीचर्स भी दिए गए है जो इसे और भी ज्यादा खास बनाते है।

एरोक्स 155 वर्सन एस का स्पोर्टी डिज़ाइन

एरोक्स 155 स्कूटर को फ्रंट से देखने पर ये बाइक की तरह स्पोर्टी लुक देती है। इसमें LED हेडलाइट्स दिए गए है जो LED पोजीशन लैंप के साथ आते है। LED पोजीशन लाइट्स हाइली थ्री डायमेंशन लुक देते है। इसके साथ ही इसमें LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इसमें 2 लेवल सीट दी गुई है जो कंफर्ट राइड देती है।

एरोक्स 155 वर्सन एस के दमदार फ़ीचर्स

यामाहा की ये स्कूटर आती है बाइक की तरह स्पोर्टी लुक में, मिलते है मॉडर्न फ़ीचर्स
यामाहा की ये स्कूटर आती है बाइक की तरह स्पोर्टी लुक में, मिलते है मॉडर्न फ़ीचर्स

यामाहा की इस स्कूटर में फ्रंट में पॉकेट मिल जाती है जिसमें पावर सॉकेट दी गयी है जिसमें आप अपने मोबाइल को आसानी से चार्ज कर सकते है। इसमें 25.5 लीटर की सीट के अंदर स्टोरेज मिल जाती है जिसमें आप अपने हेलिमेंट को भी रख सकते है। इस स्कूटर में एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है जोकि ब्रेकिंग को और ज्यादा अच्छा करता है। इसमें बाइक की तरह ही ट्विन शोक अब्सॉर्ब्र्स दिए गए है जो एक्सट्रेमली स्मूथ राइड देते है।

ये स्कूटर स्मार्ट चाबी के साथ आती है और इसमें Keyless इग्निशन सिस्टम देखने को मिलता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल  दिया गया है जिसे यामाहा कनेक्ट एप के साथ कनेक्ट कर सकते है। अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 5.5 लीटर की फ्यूल टैंक फि गयी है।

एरोक्स 155 वर्सन एस का दमदार इंजन

इस स्कूटर में 155cc का लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC इंजन दिया गया है जो 15 PS की पावर और 13.9 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। ये स्कूटर E20 फ्यूल कंपेटबल भी है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दी गयी है। इसमें 145mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गयी है।

एरोक्स 155 वर्सन एस के रंग और कीमत

यामाहा की एरोक्स 155 स्कूटर रेसिंग ब्लू और सिल्वर रंग में आती है। इस स्कूटर के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे अब ये भी जान लेते हैं। एरोक्स 155 वर्सन एस की एक्स शोरूम कीमत 150600 रुपये है। लेकिन आप इसे 10 से 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट देकर आसान EMI पर भी खरीद सकते है।