Motorola का ये मोबाइल 18 मिनट में फूल चार्ज, जबरदस्त फ़ीचर्स, जानिए कब होगा लॉन्च

Motorola ने सुपर फास्ट चार्जिंग वाला मोबाइल लॉन्च कर दिया है जो सिर्फ 18 मिनट में ही फूल चार्ज हो जाता है। इस मोबाइल में इसके साथ और भी बहुत सारे फ़ीचर्स मिलते है जो इस मोबाइल को खास बनाते है। मोटोरला का ये मोबाइल बहुत ही जल्द 3 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है और इसे फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते है।

मोटोरला जिस मोबाइल को लॉन्च करने वाली है वो Motorola Edge 50 Pro है। इस मोबाइल में 6.7 इंच की pOled डिस्प्ले दी गयी है जिसमें ट्रू बिलियन कलर्स मिलते है। इस मोबाइल में 144 हर्ट्ज का हाई रिफ़्रेश रेट देखने को मिल जाता है। वहीं यह मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी कि ये अंडरवाटर प्रोटेक्शन है।

Motorola Edge 50 Pro मोबाइल में 50 मेगापीसक्सेल का AI पावर कैमरा मिलता है और साथ में 13 मेगपिक्सेल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। इसमें टेलीफोटो OIS कैमरा भी मिलता है जो 30x हाइब्रिड ज़ूम के साथ आता है। इस मोबाइल की खास बात इसमें फ्रंट में भी 50 मेगापीसक्सेल का ऑटो फोकस सेल्फी कैमरा मिलता है। अगर आप भी बहुत ज्यादा सेल्फी क्लिक करते है तो ये मोबाइल आपके लिए बेस्ट है।

मोटोरला के इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस मोबाइल में वायर चार्जर के साथ-साथ वायरलेस चार्जर का ऑप्शन भी मिल जाता है। Motorola Edge 50 Pro मोबाइल में 125W का टर्बो पावर चार्जर मिलता है जो इस मोबाइल को 18 मिनट में ही फूल चार्ज कर देता है। इसके साथ ही ये मोबाइल 50W तक का वायरलेस चार्जर भी सपोर्ट करता है।

Motorola Edge 50 Pro मोबाइल के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे, अगर आप भी ये जानना चाहते है तो इसके लिए आपको 3 अप्रैल तक का इंतज़ार करना होगा। क्योंकि यह मोबाइल 3 अप्रैल को लॉन्च होगा और इस मोबाइल की कीमत कितनी होगी ये तभी पता चलेगा। ओवरऑल बेस्ट मोबाइल है कैमरा और प्रोसेसर दोनों ही अच्छे है। इसमें 144 हर्ट्ज का बहुत अच्छा रिफ़्रेश रेट भी मिल जाता है।