Apache की 125cc की ये बाइक, एक्सट्रीम, रेडर और पल्सर की लगाएगी वाट

TVS की अपाचे बाइक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अपाचे की कोई भी बाइक 125cc के सेगमेंट में नहीं आती है। 125cc बाइक्स को बहुत ज्यादा खरीदा जाता है और ये इस सेगमेंट की बाइक्स हर जगह देखने को मिल जाती है। 125cc के सेगमेंट में पल्सर, एक्सट्रीम और रेडर जैसी बाइक्स की डिमांड ज्यादा रहती है। वैसे रेडर भी TVS की ही बाइक है लेकिन अब अपाचे 125cc बाइक्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए 125cc में ही अपाचे की नई बाइक को लॉन्च कर सकती है।

Apache 125cc बाइक के दमदार फ़ीचर्स

अपाचे की 125cc बाइक में डिजिटल कंसोल देखने को मिलेने वाला है जिसमें गियर इंडिकेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फ़ीचर्स मिल सकते है। अगर लुक की बात की जाए तो ये बाइक RTR 160 बाइक की तरह ही शानदार लुक में आने वाली है। इसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लैंप देखने को मिलने वाले है।

Apache 125cc बाइक का दमदार इंजन

अपाचे को इस बाइक में 124.7cc की सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड BS-VI इंजन मिलने वाला है जो 8.9kw की पावर और 11.3 NM की टॉर्क जनरेट करेगा। इस बाइक में 5 स्पीड मन्नुएल गियर ट्रांसमिशन दी गयी है और 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इस बाइक की टॉप स्पीड 105 kmph रहेगी और ये 55 से 60 किलोमीटर की शानदार माइलेज देगी।

Apache 125cc बाइक की कीमत

अपाचे 125cc बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ही वैरिएंट में आ सकती है और इसके साथ ही ये सिंगल सीट और स्प्लिट सीट के साथ आने वाली है। जिससे कि इनकी कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। अपाचे की इस बाइक की कीमत 96000 से शुरू होने वाली है और आप इसे आसान EMI पर भी खरीद सकते है।