आज के समय मे हर कोई अपनी कार लेना चाहता है इसके लिए या तो वो कोई पुरानी कार ले लेता है या फिर ऐसी कार की तलाश करता है जो कि 10 लाख के अंदर ही आ जाए। क्योंकि जो भी मिडिल फैमिली वाले होते है उनका बस एक ही सपना होता है कि उनके पास एक कार जरूर होनी चाहिए। इसके लिए वो कुछ सेविंग करते है और बाकी कार को फाइनेंस करवा लेते है। आज आपको ऐसी ही 5 कार के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी कीमत 10 लाख के अंदर ही है।
Tata Punch

टाटा पंच टाटा की बेस्ट कार है और इसकी बिक्री भी बहुत ज्यादा होती है। इस कार में आपको सभी एडवांस फ़ीचर्स मिल जाते है। इस कार को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार की कीमत 613000 रुपए शुरू है। टाटा पंच आपको सिर्फ पेट्रोल और CNG में ही मिलेगी ये डीज़ल वैरिएंट के साथ नहीं आती है। टाटा पंच में आपको सनरूफ वाला वैरिएंट भी मिल जाता है।
Hyundai Exter

एस्टर हुंडई की बेस्ट कार है ये कार भी काफी पॉपुलर है और इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है। इसमें भी आपको सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स मिल जाते है। ये कार भी सिर्फ पेट्रोल और CNG वैरिएंट में ही आती है। इसमें। आपको ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन मिल जाते है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 6 लाख 13 हज़ार रुपये से शुरू है जो 10 लाख 28 हज़ार रुपये तक जाती है। इसमें भी आपको सनरूफ मिल जाता है।
Toyota Urban Crusier Taisor

अर्बन क्रूजर टैसर टोयोटा की बेहतरीन कार है जो शानदार लुक और कंफर्ट के साथ आती है। इस कार की भी काफी डिमांड रहती है क्योंकि ये कार भी बजट में मिल जाती है। ये कार भी सिर्फ पेट्रोल अजर CNG वैरिएंट में ही आती है। इसमें भी मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही वैरिएंट में आती है। अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत 773500 रुपये से शुरू है और 1287500 रुपये तक जाती है। इस कार में आपको सनरूफ नहीं मिलता है।
Maruti Fronx

मारुति की सभी कारों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि ये बजट में आती है। इनकी कारों की लुक भी काफी अच्छी होती है और इनमें अच्छे फ़ीचर्स मिल जाते है। मारुति फ्रोंक्स की कीमत 751500 रुपये से लेकर 1287500 रुपये तक जाती है। ये कार भी सिर्फ पेट्रोल और CNG वैरिएंट के साथ ही आती है। इसमें ऑटो और मैनुएल दोनों ही वैरिएंट मिल जाते है। ये कार बिना सनरूफ के साथ आती है।
Tata Nexon

टाटा की नेक्सन कार बेहतरीन लुक के साथ आती है और कार आपको हर जगह नॉर्मली दिख जाएगी। इसमें आपको सभी नेक्स्ट लेवल के फ़ीचर्स मिल जाते है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 814990 रुपये से शुरू है। टाटा नेक्सन आपको पेट्रोल, CNG और डीजल तीनों ही वैरिएंट में मिल जाती है। अगर आपको डीजल कार जायद पसंद है तो आप इस वैरिएंट के साथ जा सकते है। नेक्सन में आपको सनरूफ भी मिल जाता है क्योंकि आजकल जायदातर लोग सनरूफ वाली कार को ज्यादा पसंद करते है।