हीरो की ये 4 बाइक्स है माइलेज का बाप, कीमत भी बजट में, मार्किट में मचा रही तहलका

हीरो की बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि ये बाइक्स बजट में आती है और माइलेज भी बहुत अच्छी देती है। अगर आप भी एक नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो हीरो की ये चार ऐसी बाइक्स के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। बहुत से लोग ऐसी बाइक खरीदना चाहते है जो बजट में भी हो और माइलेज भी बहुत अच्छी दे।

हीरो की जिन 4 बाइक्स के बारे में आपको बताने वाला हूँ वो चारों ही बाइक्स 100cc सेगमेंट में आती है। इनमें स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक, एचएफ डीलक्स और एचएफ 100 बाइक है। इन सभी बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है जिसकी मैन वजह है इसकी माइलेज और कीमत। इस बाइक्स की कीमत की बात की जाए तो ये 59000 से इनकी कीमत शुरू है।

अगर फ़ीचर्स की बात की जाए तो इनमें कुछ बाइक में आपको डिजिटल कंसोल भी दिया गया है जिसे की आप मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते है। इन बाइक्स में सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन मिल जाते है। ये सभी बाइक ड्रम ब्रेक्स के साथ ही आती है। इसमें आपको लंबी सीट मिल जाती है और अच्छी खासी ग्राउंड क्लीयरेंस भी दी गयी हैं

अब इन बाइक्स की माइलेज की बात भी कर लेते है कि ये बाइक्स कितनी माइलेज देती है। हीरो की इन बाइक्स को माइलेज का बाप भी कहा जाता है इसलिए इन बाइक्स को ज्यादा खरीदा भी जाता है। ये सभी बाइक्स आपको 70 से ऊपर ही माइलेज देनी वाली है यानी को एक लीटर फ्यूल में 70 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है।