Honda की इस बाइक को खरीदने की लगी होड़, दमदार माइलेज के साथ मिलते है दमदार फ़ीचर्स

हौंडा ने अपनी नई बाइक SP160 को लांच कर दिया है। बाइक के लांच आते ही इस बाइक को खरीदने की होड़ लग गयी है। क्योंकि हौंडा की बाइक्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।  इसकी खास वजह है ये बाइक माइलेज के साथ लुक में भी अच्छी है और अच्छे खासे फ़ीचर्स भी इस बाइक में मिलने वाले है। अगर आप भी हौंडा की SP160 बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो इसके फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन को एक बार जरूर देख लें।

Honda SP160 LED बोल्ड हेडलैंप के साथ आती है जोकि दबाइक को अच्छी लुक देते है। फ्रंट और रियर में पीटल डिस्क ब्रेक दी गयी है। इस बाइक में बोल्ड फ्यूल टैंक डिज़ाइन, आइकोनिक LED टेल लैंप, चौड़े टायर, E20 फ्यूल और इसके साथ ही एडवांस्ड डिजिटल मीटर मिलता है। इंजन स्टॉप स्विच भी इस बाइक में दिया गया है जिससे कि आप इंस्टेंट बाइक को बाद कर सकते है। वहीं अगर ससपेंशन की बात की जाए तो इसमें मोनोशॉक सस्पेंसशन मिल जाती है।

हौंडा SP160 में 162.71cc 4 स्ट्रोक SI इंजन दिया गया है जो 9.9kw की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों ही ऑप्शन मिल जाते है जिससे कि आप बाइक को कैसे भी स्टार्ट कर सकते है। ये बाइक 5 गियर के साथ आती है।

SP 160 में 6 कलर ऑप्शन आपको मिल जाते है और सारे ही रंग काफी अच्छे है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो ये SP 160 सिंगल डिस्क की कीमत 118500 और डबल डिस्क की किमत 122900 रुपये है। ये बाइक कितनी माइलेज देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है। हौंडा की SP160 बाइक 65 किलोमीटर की माइलेज देती है।