पापा की परियों के लिए सुजुकी ने बेहतरीन स्कूटी लायी है जो उन्हें इसका दीवाना बना रही है। क्योंकि सभी को एक स्टाइलिश स्कूटी चाहिए जो एक अलग ही इम्प्रैशन दें और उसमें बहुत ही अच्छे फ़ीचर्स भी मिलते हो। ये स्कूटी में दमदार इंजन के साथ आती और और बहुत अच्छी माइलेज भी देती है। सुजुकी की इस स्कूटी का नाम Suzuki Burgman है जो अपनी स्टाइलिश लुक और फ़ीचर्स के लिए जानी जाती है।
फ़ीचर्स
Suzuki Burgman में डिजिटल कंसोल दिया गया है जिसमें की सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बी टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे शानदार फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए भी USB पॉर्ट मिल जाता है जिससे कि मोबाइल सहरज कर सकते है।

दमदार इंजन
Suzuki Burgman में 124cc की एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये स्कूटी 5.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 58 की माइलेज देती है। इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स दी गयी है।
कीमत
Suzuki Burgman एक बेहतरीन स्कूटी है जो बहुत अच्छी लुक और परफॉरमेंस के साथ आती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो Suzuki Burgman स्कूटी एक्स शोरुम कीमत 93890 रुपये से शुरू है। इस स्कूटी में आपको आसन EMI की सुविधा भी मिल जाती है।