Samsung का धांसू 5G फोन हुआ सस्ता, दमदार फ़ीचर्स और कैमरा क्वालिटी, जल्दी लूट लो

Samsung के फोन अपनी बहुत अच्छी बिल्ड क्वालिटी के ये जाने जाते है और इसमें बहुत अच्छे फ़ीचर्स भी मिलते है। सैमसंग के F34 फ़ोन की कीमत को 3000 रुपये कम कर दिया है अब सस्ते में आप इस फोन को खरीद सकते है। F34 मोबाइल 2 वैरिएंट्स 6GB और 8GB RAM के साथ आता है इन दोनों ही फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। पहले ये दोनों मोबाइल 18999 और 20999 रुपये में आते थे लेकिन अब ये मोबाइल 15999 में और 17999 रुपये में मिल रहे है।

अगर आप सैमसंग का मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए एक बेस्ट डील हो सकती है। इस फ़ोन को पिछले साल ही लांच किया गया था और ये काफी अच्छे फ़ीचर्स के साथ आता है। खरीदने से पहले इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में अच्छे से देख लीजिए और इसमें किस क़वालटी का कैमरा मिलने वाला है।

F34 Camera Front and Rear

F34 मोबाइल में रियर में 50 + 8 + 2 मेगापिक्सेल के तीन कैमरा मिल जाते है। जिसमें की 4K में अल्ट्रा एचडी रिकॉर्डिंग सकते है इसके साथ ही इसमें स्लो मोशन का फीचर भी मिल जाता है। 10x तक का डिजिटल ज़ूम मिलता है जो सिर्फ रियर कैमरा में ही मिलता है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

F34 Specifications and Feature

F34 में 6.5″ की फूल एचडी प्लस  मिल जाती है AMOLED स्क्रीन मिल जाती है। इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है जिससे कि काफी टच रिस्पांस बहुत फ़ास्ट हो जाता है।इस मोबाइल में 6000 mAh की मॉन्स्टर बैटरी मिल जाती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो एंड्रॉइड 13 मिलता है और ये एक 5G फ़ोन है। Exynos 1280 ऑक्टा कोर 2.4Ghz का प्रोसेसर मिल जाता है।