Redmi Pad Pro 5G: रेडमी में ने लॉन्च किया स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर वाला पैड, 10000mAh की बैटरी, जानिए सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Redmi Pad Pro 5G: रेडमी इंडिया में अपना नया पैड लॉन्च करने वाला है जिसमें स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर दिया गया है। जिससे कि आप इसमें हाई ग्रफिक्स गेम्स को भी आसानी से खेल सकते है। ये एक 5G पैड है वुर इसमें डुएल सिम स्लॉट भी मिल जाते है। इसमें आपको बड़ी स्क्रीन के साथ बड़ी बैटरी भी मिलती है जो आपको बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देने वाली है। इतना ही नहीं Redmi Pad Pro 5G कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है।

Redmi Pad Pro 5G Display

रेडमी पैड प्रो 5G में 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2560 × 1600 है। इसमें आपको 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसमें पैड में आपको एडप्टिव रीडिंग मोड और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिल भी मिल जाता है। इस पैड में आपको डुएल सिम स्लॉट मिल जाते है लेकिन 1 हाइब्रिड स्लॉट मिलता है जिसमें सिम या फिर SD कार्ड डाल सकते है। ये पैड कीबोर्ड को सपोर्ट करता है यानी कि आप लैपटॉप की तरह इस पर काम कर सकते है।

Redmi Pad Pro 5G Audio

Redmi Pad Pro 5G: रेडमी में ने लॉन्च किया स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर वाला पैड, 10000mAh की बैटरी, जानिए सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Redmi Pad Pro 5G: रेडमी में ने लॉन्च किया स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर वाला पैड, 10000mAh की बैटरी, जानिए सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

रेडमी पैड प्रो 5G में आपको 4 स्पीकर मिल जाते है जिससे कि आप हाई वॉल्यूम में म्यूजिक का आनंद ले सकते है। इसमें कॉलिंग के लिए 2 माइक भी मिल जाते है। ये पैड डॉल्बी एटम्स और हाई रेसोल्यूशन ऑडियो को भी स्पोर्ट करता है। इसमें 3.5mm का हैडफ़ोन जैक दिया गया है।

Redmi Pad Pro 5G Camera

रेडमी के इस पैड में आपको कैमरा भी मिल जाता है जिससे कि आप फ़ोटो और वीडियो को क्लिक कर सकते है। रियर में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इसमें आपको फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जाता है जिससे कि आप सेल्फ़ी क्लिक कर सकते है।

Redmi Pad Pro 5G Processor and Storage

रेडमी पैड प्रो 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। ये एक बेहतरीन प्रोसेसर है और इसमें आप पब्जी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसी हाई ग्राफिकस गेम्स को भी खेल सकते है। अगर स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 6GB, 128GB रैम और 128GB, 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल जाते है।

Redmi Pad Pro 5G Battery

रेडमी के इस पैड में आपको 10000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो आपको बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसके साथ ही इसमें आपको 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है जो इसे भूतजल्दी चार्ज कर देता है।

Redmi Pad Pro 5G Price

रेडमी के पैड के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि शानदार पेड के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। Redmi Pad Pro 5G की फाइनल किमत्तो अभी तक नहीं आयी है लेकि उमीद की जा रही है कि ये पैड 22000 की शुरुवाती कीमत पर लॉन्च हो सकता है। ये पैड इंडिया में 29 जुलाई को लॉन्च होने वाला है।