रियलमी ने लॉन्च किया धांसू फ़ीचर्स वाला सबसे सस्ता 5G मोबाइल, फ़ास्ट चार्जर, 8GB रेम

रियलमी ने एक और नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है जिसमे आपको शानदार फ़ीचर्स देखने को मिलते है। अच्छी क़वालटी का कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलता है। ये मोबाइल बहुत सस्ता है क्योंकि मार्किट में बढ़िया फ़ीचर्स वाले 5G मोबाइल काफी महंगे है। क्या आप भी नया 5G मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे है तो रियलमी के इस मोबाइल के बारे में एक बार जरूर जान लीजिए।

रियलमी ने लॉन्च किया नया मोबाइल

रियलमी ने नारज़ो सीरीज में नारज़ो 70 5G मोबाइल लॉन्च किया है जिसमें कि आपको बहुत सारे फ़ीचर्स और बढ़िया क़वालटी का कैमरा मिल जाता है। नारज़ो 70 5G मोबाइल में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ़्रेश रेट दिया गया है।

रियलमी नारज़ो 70 5G मोबाइल का कैमरा

रियलमी ने लॉन्च किया धांसू फ़ीचर्स वाला सबसे सस्ता 5G मोबाइल, फ़ास्ट चार्जर, 8GB रेम
रियलमी ने लॉन्च किया धांसू फ़ीचर्स वाला सबसे सस्ता 5G मोबाइल, फ़ास्ट चार्जर, 8GB रेम

नारज़ो 70 5G में 50 मेगपिक्सेल का AI कैमरा और 2 मोनो मेगपिक्सेल का मोनो कैमरा दिया गया है। इस कैमरा से आप बेहतरीन क़वालटी की फ़ोटो को क्लिक कर सकते है। इस कैमरा में फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड,पोर्ट्रेट मोड, हाई पिक्सल, प्रोफेशनल मोड, पैनोरमिक व्यू और टिल्ट-शिफ्ट जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मूवी मोड, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, डुअल-व्यू वीडियो, टिल्ट-शिफ्ट वीडियो जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।

सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगपिक्सेल का कैमरा दिया गया है जिससे कि आप सेल्फी और वीडियो को भी रिकॉर्ड कर सकते है। फ्रंट कैमरा में भी वीडियो और फ़ोटो के लिए नाईट मोड़, फोटो मोड, पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमिक दृश्य और टाइम-लैप्स, डुअल-व्यू वीडियो जैसे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है।

रियलमी नारज़ो 70 5G मोबाइल का प्रोसेससर, रेम और स्टोरेज

रियलमी नारज़ो 70 5G मोबाइल में मीडिया टेक का डीमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल 6GB और 8GB रेम दो वैरिएंट में आता है लेकिन दोनों ही वेरिएंट में 128GB स्टोरज ही दी गयी है। दोनों ही मोबाइल की कीमत में सिर्फ 1000 रुपये का अंतर है।

रियलमी नारज़ो 70 5G मोबाइल की दमदार बैटरी

रियलमी के इस मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो अच्छा बैटरी बैकअप भी देती है। इस मोबाइल में 45W का सुपरवूक चार्जर दिया गया है जो इस मोबाइल को कुछ ही समय मे पूरा चार्ज कर देता है।

रियलमी नारज़ो 70 5G मोबाइल के रंग और कीमत

रियलमी नारज़ो 70 5G मोबाइल आइस ब्लू ऑयर फारेस्ट ग्रीन 2 शानदार रंगों में आता है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 6GB RAM वाले मोबाइल की कीमत 14999 रुपये और 8GB RAM वाले मोबाइल की कीमत 15999 रुपये है।