Realme GT 6T की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, बेहतरीन फ़ोटो के लिए सोनी का कैमरा, जानिए कितनी होगी कीमत

Realme GT 6T मोबाइल बेहतरीन फ़ीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस मोबाइल को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी हो गयी है। GT 6T में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है जिससे कि ये मोबाइल गेमिंग के लिए भी बेस्ट है। इसके साथ ही इसमें सोनी का कैमरा मिलने वाला है जिससे कि आप बेहतरीन क़वालटी की फ़ोटो को क्लिक कर सकते है।

रियलमी GT 6T मोबाइल में 6.78 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गयी है। यह एक फुल एचडी मोबाइल है जिसमें की आप फुल एचडी में फ़ोटो क्लिक कर सकते है और फुल एचडी में ही वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है। अगर रिफ्रेश रेट की बात को जाए तो इसमें आपको 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

Realme GT 6T Camera

रियलमी इस मोबाइल में फ्रंट और रियर दोनों ही साइड सोनी का कैमरा दिया गया है  जिससे कि अब आपको सेल्फी लेने के लिए भी कम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा। GT 6T मोबाइल में रियर में 50 मेगपिक्सेल का सोनी IMX883 OIS कैमरा दिया गया है इसके साथ ही इसमें 8 मेगपिक्सेल का अल्ट्रावाइड IMX335 कैमरा दिया गया है। इसमें आपको रियर में डबल कैमरा सेटअप दिया गया है और दोनों ही कैमरा सोनी के सेंसर वाले है।

वहीं अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो सेल्फी के लिए आपको हाई क़वालटी सोनी का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगपिक्सेल का सोनी IMX615 कैमरा दिया गया है। जिससे कि आप फ्रंट से ही एचडी में सेल्फ़ी और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस मोबाइल में कैमरा को लेकर बहुत काम किया गया है।

Realme GT 6T Performance

रियलमी के इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन का लेटस्ट प्रोसेसर दिया गया है जो इसे गेमिंग के लोए भी बेस्ट बनाता है और आप इसमें हाई ग्रफिक्स गेम्स को भी खेल सकते है। GT 6T मोबाइल में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 दिया गया है। वहीं अगर रेम और रोम की बात की जाए तो इसमें आपको 12 GB तक रेम और 256 या 512 GB तक रोम देखने को मिल सकती है।

Realme GT 6T Price and Launch Date

रियलमी के इस मोबाइल में आपको बेहतरीन क़वालटी का कैमरा और बहुत अच्छा प्रोसेसर मिल रहा है। इस मोबाइल की कीमत कितनी होने वाली है इसके बारे में तो अभी तक ऑफिशली कोई जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन अगर इस मोबाइल की सभी फ़ीचर्स को देखा जाए तो ये मोबाइल 30000 तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है। वहीं इस मोबाइल के लिए आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना जोग क्योंकि मोबाइल इसी महीने 22 मई को लॉन्च हो रहा है।