Realme GT 6 मोबाइल में सोनी के 3 कैमरा देते है DSLR को टक्कर, स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर, जानिए इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Realme GT 6 मोबाइल सोनी के 3 कैमरा के साथ आता है जो हमें बहुत ही अच्छी क़वालटी की फ़ोटो और वीडियो देते है। इसमें स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलता है जो गेमिंग के लिए बेस्ट है। अगर आप एक बेहतरीन मोबाइल ढूंढ रहे है जिसमें फ़ीचर्स की भरमार हो तो रियलमी का ये मोबाइल आपके लिए बेस्ट होने वाला है। इस मोबाइल के बारे में सब कुछ इस पोस्ट में डिटेल से बताया है अच्छे से देख लीजिए।

Realme GT 6 Display

Realme GT 6 मोबाइल में सोनी के 3 कैमरा देते है DSLR को टक्कर, स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर, जानिए इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Realme GT 6 मोबाइल में सोनी के 3 कैमरा देते है DSLR को टक्कर, स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर, जानिए इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

रियलमी जीटी 6 मोबाइल में हमें 6.78 इंच की 8T LTPO डिस्प्ले मिलती है। इसका रेसोल्यूशन 2780×1264 है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। ये एक 5G मोबाइल है और डुएल 5G सिम को सपोर्ट करता है।

Realme GT 6 Camera

रियलमी जीटी 6 मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 2 सोनी के और एक सैमसंग का कैमरा दिया है। इस मोबाइल के रियर में 50 मेगापिक्सेल का Sony LYT-808 OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का Sony IMX355 कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का Samsung S5KJN5 कैमरा मिलता है। इसमें आप अल्ट्रा क्लियर क़वालटी को फ़ोटो को क्लिक और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।

अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो इसमें भी हमें सोनी का बेहतरीन कैमरा मिल जाता है। इस मोबाइल के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल Sony IMX615 सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इससे भी बहुत ही अच्छी क़वालटी की फ़ोटो और वीडियो ले सकते है। इस मोबाइल के कैमरा के ऊपर बहुत काम किया है और बेहतरीन क़वालटी का कैमरा हमें प्रोवाइड किया है।

Realme GT 6 Processor and Storage

रियलमी के इस मोबाइल में हमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलता है। ये एक बेहतरीन गेमिंग मोबाइल है क्योंकि इस मोबाइल में पब्जी जैसी हाई ग्रफिक्स गेम्स को बहुत ही आसानी से खेला जा सकता है। इसमें हमने 2 VC कूलिंग सिस्टम भी मिल जाता है जो इसे हीट नहीं होने देता है। अगर रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इस मोबाइल में हमें 8GB, 12GB और 16GB LPDDR5X रैम के तीन ऑप्शन मिल जाते हैं। वहीं इसके साथ हमें 256GB और 512GB की बहुत अच्छी स्टोरेज भी मिल जाती है।

Realme GT 6 Battery

रियलमी GT 6 मोबाइल में हमें 5500mAh की मैसिव बैटरी मिल जाती है जो बहुत अच्छा बैटरी बैकअप भी देती है। इसके साथ 120W का सुपरवूक चार्जर मिल जाता है जो इसे चंद मिनटों में ही फुल चार्ज कर देता है।

Realme GT 6 Price

रियलमी के इस मोबाइल के बारे में सब कुछ जान लिए है अब ये भी देख लेते है कि इसके लिए हमें कितने पैसे खर्च करने होंगे। Realme GT 6 मोबाइल के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 40999 रुपये, 12GB+256GB की कीमत 42999 रुपए और 16GB+512GB की कीमत 44999 रुपये है। ये मोबाइल रेजर ग्रीन और फ्लूइड ग्रीन दो रंगों में आता है।

ये भी पढ़ें: