OnePlus की धज्जियां उड़ाने Realme GT 6 मोबाइल आने वाला है। इस मोबाइल में सोनी का लेटेस्ट कैमरा दिया गया है जो इसमें आपको हाई क़वालटी फ़ोटो और वीडियो देगा। इस मोबाइल में आपको बहुत अच्छा बैकअप देने वाली बफी बैटरी मिलती है इसके साथ ही इसमें सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है जो इस मोबाइल को कुछ ही देर में चार्ज कर देता है।
Realme GT 6 मोबाइल की स्क्रीन
Realme GT 6 मोबाइल में 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलती है। ये एक फुल एचडी प्लस मोबाइल है और इसमें 144 हर्ट्ज का रिफ़्रेश रेट दिया गया है। इस मोबाइल में 6000nits तक कि पीक ब्राइटनेस दी गयी है। यह एक 5G मोबाइल है।
Realme GT 6 मोबाइल का कैमरा

रियलमी जीटी 6 मोबाइल में ट्रिप्प्ल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो आपको हाई क़वालटी की फोटोज और वीडियोस देता है। इसमें रियर में 50MP सोनी LYT808 + 48MP + 32MP का कैमरा दिया गया है अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है और ये भी आपको बहुत अच्छी क़वालटी को इमेज देता है।
Realme GT 6 मोबाइल प्रोसेसर और स्टोरेज

रियलमी जीटी 6 मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो कि लेटेस्ट प्रोसेसर है। इस मोबाइल में आप हाई ग्रफिक्स गेमिंग को भी बहुत आसानी से खेल सकते है। इस मोबाइल में दुनिया का सबसे बड़ा डुएल VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो इस मोबाइल को हमेशा कूल रखता है। अगर स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 2 रैम ऑप्शन और एक स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले है। इसमें 8GB रैम, 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है।
Realme GT 6 मोबाइल की दमदार बैटरी और चार्जर

रियलमी जीटी 6 मोबाइल में 5500 mAh की बैटरी दी गयी है जो कि आपको बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देने वाली है। अगर चार्जर की बात की जाए तो इस मोबाइल में आपको 120 वाट का सुपरवूक चार्जर मिलने वाला है जो मोबाइल को चंद मिनटों में ही पूरा चार्ज कर देगा।
Realme GT 6 मोबाइल की कीमत
Realme के इस मोबाइल के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है। ये मोबाइल इंडिया में 20 जून को लॉन्च होगा इसके बारे मे ऑफिशियली अपडेट आ गयी है लेकिन इसकी कीमत को लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गयी है। लीक्स के अनुसार Realme GT 6 मोबाइल में 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 39999 और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 42999 रुपये होने वाली है।
ये भी पढ़ें:
- OnePlus 12R vs Xiaomi 14 Civi: वनप्लस का 12R या श्याओमी का 14 Civi कौन सा है बेस्ट मोबाइल, खरीदने से पहले इन मोबाइल के बारे में ये जान लें
- Oppo F27 Pro+ 5G: ओप्पो ने लॉन्च किया नया धांसू मोबाइल, 64 मेगापिक्सेल का कैमरा, वाटरप्रूफ IP69
- Light Phone 3: लाइट फोन ने 5G मोबाइल किया लॉन्च, 50 मेगापिक्सेल का कैमरा, इसकी कीमत हैरान कर देगी
- Motorola Edge 50 Ultra मोबाइल आईफ़ोन करेगा छुट्टी, रियर में 164 मेगपिक्सेल के कैमरे, 125 वाट का सुपर फास्ट चार्जर