Realme Buds T310 भारत मे लांच हो गए है और अच्छी कीमत पर भी मिल रहे है। इसमें 40 घण्टे का बहुत अच्छा प्लेबैक टाइम भी मिल जाता है। इसके अलावा भी बहुत से फ़ीचर्स इसमें मिल जाते है। अगर आप भी कोई नए बड्स लेने के बारे में सोच रहे है तो एक बार रियलमी के इन बड्स के बारे में भी जरूर जान लीजिए।
Realme Buds T310 Specifications
रियलमी बड्स T310 बहुत ही लाइटवेट है एयर इसमें 12.4mm के बास ड्राइवर मिलते है जो बेहतरीन क़वालटी की ऑडियो देते है। इन ईयरबड्स में 360° सपेटियल ऑडियो इफ़ेक्ट भी मिल जाता है। इसके अलावा इसमें डायनामिक साउंड इफ़ेक्ट भी मिलता है जो आपकी वाइब को ट्यून करता है। सकता मतलब है कि इसमें आपको हाई क़वालटी की सौउंड मिलती है कब म्यूजिक सुनोगे तो आप बस उसी में खो जाओग।

रियलमी के इन ईयरबड्स में 40ms अल्ट्रा लौ लेटेंसी और नॉइस कैंसलेशन जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है। कॉलिंग के लिए इसमें आपको टोटल 6 माइक मिल जाते है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें हमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है जिसकी रेंज 10 मीटर तक है।
रियलमी बड्स T310 में चार्जिंग केस के साथ हमें 40 घण्टे का प्लेबैक टाइम मिलता है। अकेले ईयरबड्स 9 घण्टे का प्लेबैक टाइम देते है। अगर चार्जिंग की बात की जाए तो बड्स के साथ चार्जिंग केस को चार्ज होने में 120 मिनट लगते है। लेकिन चार्जिंग केस से बड्स को फुल चार्ज होने में 60 मिनट लगते है।
Realme Buds T310 Price
रियलमी के ये बड्स मोनेट पर्पल, वाइब्रेंट ब्लैक और एजाइल वाइट रंग में आते है। अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो इन शानदार बड्स के लिए आपको सिर्फ 2499 रुपये खर्च करने होंगे। ओवरऑल ये शानदार बड्स है और अच्छे दाम में भी मिल रहे है।
ये भी पढ़ें: Realme 13 Pro Plus 5G मोबाइल के आगे DSLR भी फैल, SONY के 3 बेहतरीन कैमरा, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत