Pulsar NS 200 बाइक का नया लुक और फ़ीचर्स ने मचाया भौकाल, जानिए माइलेज और क़ीमत

Pulsar NS 200 एक धमाकेदार बाइक है जो दमदार फ़ीचर्स और इंजन के साथ आती है। इस बाइक की लुक भी बहुत ही शानदार है जिसका की अपना अलग ही एक जलवा है। वैसे पल्सर की सभी बाइक्स को बहुत ज्यादा पंसद किया जाता है। अगर आप भी पल्सर बाइक्स के दीवाने है तो ये बाइक आपको जरूर पसंद आने वाला है। आज इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताने वाला हूँ।

Pulsar NS 200 Engine

पल्सर NS 200 में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड ट्रिपल स्पार्क इंजन दिया गया है जो 24.5 PS की पावर और 18.74 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियर मिल जाते है जो मन्नुएल ट्रांसमिशन के साथ आते है। अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Pulsar NS 200 Features

Pulsar NS 200 Mileage, Price, Features
Pulsar NS 200 बाइक का नया लुक और फ़ीचर्स ने मचाया भौकाल, जानिए माइलेज और क़ीमत

इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाता है यानी की इसे मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी रीडआउट और एवरेज फ्यूल इकॉनमी जैसे फ़ीचर मिल जाते है। इस बाइक में फूल LED सेटअप देखने को मिल जाते है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक देखने को मिलती है।

Pulsar NS 200 Tyres, Brakes

पल्सर NS 200 बाइक में फ्रंट में 100/80 – 17 52P ट्यूबलेस टायर और रियर में 130/70 – 17 62P ट्यूबलेस टायर दिया गया है। अगर ब्रेक्स की बात कीनजए तो इसमें फ्रंट में डुएल चैनल एबीएस डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल ABS डिस्क ब्रेक दी गयी है।

Pulsar NS 200 Colours

पल्सर NS 200 बाइक शानदार 4 रंगों में मिल जाती है कौर चारों ही नग बहुत खूबसूरत है जो बाइक को बेहतरीन लुक देते है। ये बाइक कॉकटेल वाइन रेड-व्हाइट, ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, मैटेलिक पर्ल व्हाइट और प्यूटर ग्रे-ब्लू रंग में मिलती है। सभी रंग  की बाइक की कीमत एक है।

Pulsar NS 200 Mileage

पल्सर NS 200 बाइक माइलेज कितना देती है अब इसके बारे में भी जान लेते है क्योंकि इसके बारे में भी गूगल पर काफी सर्च किया जाता है। पल्सर NS 200 बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसमें 12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

Pulsar NS 200 Price

पल्सर NS 200 बाइक के बारे में तो सब कुछ जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इस बाइक के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। पल्सर NS बाइक की एक्स शोरूम कीमत 157427 रुपये है। आप इस बाइक को 15000 की डाउन पेमंट करके भी घर ले जा सकते है बाकी 48 महिनों के लिए 3000 रुपये की EMI भी बनवा सकते है।