Pulsar NS 125 बाइक बहुत ही अच्छे फ़ीचर्स और दमदार लुक के साथ आती है। इस बाइक की लुक पल्सर 125 से भी ज्यादा मस्क्युलर और स्पोर्टी है जिसकी वजह से इसे और ज्यादा पसंद किया जाता है। वैसे भी बजाज की पल्सर बाइक्स का मार्किट में एक अलग ही क्रेज रहता है। इस बाइक में कौन से फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिलते है अब इसके बारे में भी जान लेते है।
Pulsar NS 125 Features
पल्सर एनएस 125 में डिजिटल कंसोल दिया गया है जिसमें की बहुत सारे लेटेस्ट फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है जिससे कि ये मोबाइल से भी कनेक्ट हो जाता है। इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में वुल्फ-आइड हेडलैंप और इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप दिए गए है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो मस्क्युलर बॉडी और स्प्लिट सीट देखने को मिलती है।
Pulsar NS 125 Engine
पल्सर एनएस 125 में 124.45cc का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, BS-VI इंजन दिया गया है जो 8.82 Kw की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5 स्पीड गियर मिलते है। इस बाइक में 12 लिटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।
Pulsar NS 125 Tyres, Brakes
इस बाइक में फ्रंट में 80/100-17 और रियर में 100/90-17 साइज के ट्यूबलेस टायर दिए गए है। अगर ब्रेक्स की बात की जाए तो फ्रंट में 240 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm की CBS ब्रेक्स दी गयी है।
Pulsar NS 125 Colors

पल्सर एनएस 125 बाइक 4 बेहतरीन कर शानदार रंगों में आती है जो इसकी लुक में चार चांद लगा देते है। ये बाइक फ़ायरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू, प्यूटर ग्रे रंग में मिलती है। इन सभी रंग की बाइक्स को आप यपर फि गयी तस्वीर में भी देख सकते है।
Pulsar NS 125 Mileage
इस बाइक के बारे में काफी कुछ जान लिया है अब इसकी माइलेज भी देख लेते है। पल्सर एनएस 125 बाइक 50 kmpl की माइलेज देती है। वहीं इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Pulsar NS 125 Price
पल्सर एनएस 125 बाइक खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे अब ये भी जान लेते है। पल्सर एनएस 125 बाइक की कीमत 99571 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक को 48 महीनों की EMI पर भी लिया जा सकता है।