हीरो अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए जाना जाता है जोकि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है। हीरो की 100cc और 125cc बाइक्स की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है क्योंकि ये बाइक जबदरस्त माइलेज देती है साथ ही इनकी कीमत भी बजट में होती है। लेकिन अब हीरो ने अपनी धांसू लुक वाली बाइक एक्सट्रीम 125R को लांच कर दिया है। इस बाइक की मस्क्युलर स्पोर्टी लुक बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
हीरो की इस बाइक में 125cc का इंजन दिया गया है जो 11.4 BHP की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी मिल जाता है जिससे कि ब्रेकिंग काफी अच्छा हो जाती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है वहीं इस बाइक में 180mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गयी है। अगर टायर्स की बात की जाए तो इमसें 17 इंच की टायर दिए गए है और रियर में चौड़ा टायर मिल जाता यही जो बाइक को एल्ग ही लुक देता है।
हीरो एक्सट्रीम 125R में फूल LED सेटअप देखने को मिलता है। ये बाइक माइलेज के मामले में सबकी बाप है और बहुत ही ज्यादा शानदार माइलेज भी देती है। इसमें 66 kmpl की माइलेज मिलती है जोकि ऐसी शानदार बाइक के लिए बहुत ही ज्यादा सही है। ये बाइक 3 शानदार कलर्स में आती है तीनों ही रंग बहुत खूबसूरत है।
अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है की इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। हीरो एक्सट्रीम 125R दो वैरिएंट में आती है एक्सट्रीम 125R IBS वैरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत 95000 और एक्सट्रीम 125R ABS की एक्स शोरूम कीमत 99500 रुपये है।