Poco M6 Plus 5G मोबाइल में 108 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल रहा है। ये मोबाइल आपको बहुत ही अच्छी कीमत में मिलने वाला है और इसमें बहुत अच्छे फ़ीचर्स भी मिलने है। अगर कम कीमत में अच्छा मोबाइल चाहिए तो ये मोबाइल आपके लिए बेस्ट होने वाला है। आज इस मोबाइल के बारे में डिटेल में सब कुछ इस पोस्ट में बताने वाला हूँ अच्छे से देख लीजिए।
Poco M6 Plus 5G Display
पोको M6 प्लस 5G मोबाइल में 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। इसका रेसोल्यूशन 2460×1080 पिक्सल है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। ये एक 5G मोबाइल है जो कि एक अच्छी कीमत पर मिल जाता है और इसमें डुएल सिम स्लॉट भी मिल जाते है।
Poco M6 Plus 5G Camera

पोको के इस मोबाइल में 108 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का कैमरा रियर में मिल जाता है। इस कैमरा से आप बहुत अच्छी क़वालटी को फ़ोटो को क्लिक और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात की जाए तो फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
Poco M6 Plus 5G Processor and Storage
पोको M6 प्लस 5G मोबाइल में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE प्रोसेसर मिल जाता है। यह मोबाइल एंड्राइड 14 ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। अगर रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें हमें 6GB, और 8GB की रैम, इसके साथ 128GB की स्टोरेज मिलती है।
Poco M6 Plus 5G Battery
पोको के इस मोबाइल में 5030mAh की बैटरी मिल जाती है जो एक अच्छा बैटरी बैकअप भी देती है। इसके साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है जो इसे बहुत जल्दी चार्ज कर देता है।
Poco M6 Plus 5G Price
अगर रंग की बात की जाए तो ये मोबाइल ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लैवेंडर रंग में आता है। अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है, ये मोबाइल दो वेरिएंट में आता है। Poco M6 Plus 5G मोबाइल के 6GB रैम की कीमत 13499 और 8GB रैम की कीमत 14499 रुपये है। इस दोनों में ही 128GB की स्टोरेज मिलती है।
ये भी पढ़ें:
- Samsung Galaxy F14 5G मोबाइल ने 6000mAh बैटरी के साथ सबकी हवा की टाइट, कीमत भी बजट में – Samsung Galaxy F14 5G Review
- HMD Crest 5G: एचएमडी ने इंडिया में लॉन्च किया नया 5G मोबाइल, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
- OnePlus Nord CE4 Lite 5G: वनप्लस ने लॉन्च किया सोनी के कैमरा वाला मोबाइल, 80W का सुपरवूक चार्जर, कीमत भी बजट में