Oppo ने स्टार स्पीड एडिशन वाले 2 Reno12 और Reno12 Pro दो नए मोबाइल लॉन्च कर दिए है। जिसमें में एक बेहतरीन क़वालटी कैमरा के साथ एक अच्छा बैटरी बैकअप भी देखने को मिलता है। ओप्पो के ज्यादातर मोबाइल कैमरा को ही टारगेट करते है वैसे इस मोबाइल में इसके अलावा भी काफी अच्छे फ़ीचर्स देखने दिए गए है। इस मोबाइल में सेल्फ़ी के लिए भी हाई क़वालटी कैमरा दिया गया है जिसकी हमेशा डिमांड रहती है।
Oppo ने इन दोनों मोबाइल को अभी चाइना में लॉन्च किया है और इन दोनों मोबाइल की कीमत में लगभग 8000 का अंतर देखने को मिलता है। Oppo Reno12 की कीमत इंडियन रूपीस में लगभग 31999 है और Reno12 प्रो की कीमत 39999 रुपये है। ये मोबाइल सिल्वर , ब्लैक और पीच तीन शानदार रंगों में आता है।
Oppo Reno12 में मीडिया टेक का डीमेंसिटी 8250 स्टार स्पीड एडिशन प्रोसेसर दिया गया है वहीं Reno12 Pro में डीमेंसिटी 9200+ स्टार स्पीड एडिशन दिया गया है। अगर रैम और रोम की बात की जाए तो इस मोबाइल में आपको 16GB तक को रैम और 512GB तक कि सस्टोरज देखने को मिलती है।
अब इस मोबाइल के कैमरा के बारे में भी बात कर लेते है क्योंकि इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों ही शानदार कैमरा देखने को मिलते है। इस मोबाइल में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें 50(OIS) + 8 + 50 मेगपिक्सेल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें फ्रंट में में भी 50 मेगपिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो आपको एक अच्छा बैटरी बैकअप देती है। इसके साथ आपको 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो बहुत जल्दी मोबाइल को चार्ज कर देता है। ओप्पो के दोनों ही मोबाइल में सभी फ़ीचर्स लगभग एक जैसे ही है बस इनके प्रोसेसर में ही अंतर है।