OnePlus Watch 2R: वनप्लस ने स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च की स्मार्टवॉच, रैम और स्टोरेज भी मिल रही, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

OnePlus Watch 2R: वनप्लस ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है जिसमें आपको स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर मिल रहा है। इतना ही नहीं इस घड़ी में आपको रैम और स्टोरेज भी मिल रही है। इस स्मार्टवॉच में आपको हेल्थ और वेलनेस को ट्रैक करने के लिए सेंसर भी मिल जाते है। अगर आप भी एक बेहतरीन स्मार्टवॉच की तलाश में है तब ये आपके लिए बेस्ट होने वाली है। OnePlus Watch 2R की सारी जानकारी इस पोस्ट में दी है जिससे आपको पता चल जाएगा कि ये घड़ी बेस्ट क्यों है।

OnePlus Watch 2R Specifications

वनप्लस वॉच 2R में 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 446 × 446 है। इस घड़ी की डिफ़ॉल्ट ब्राइटनेस 600nits है और इसकी इसकी पीक ब्राइटनेस 1000nits है। इस घड़ी का भार सिर्फ 59 ग्राम है इसका बॉटम केस प्लास्टिक का है।

वनप्लस की इस घड़ी में स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। अगर ओपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस घड़ी में आपको Wear OS 4 + RTOS ओपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस घड़ी में आपको 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज भी मिल जाती है जिससे कि आप इसमें कुछ भी स्टोर कर सकते है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें आपको ब्लूटूथ और wi-fi दोनों कनेक्टिविटी मिल जाती है।

OnePlus Watch 2R: वनप्लस ने स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च की स्मार्टवॉच, रैम और स्टोरेज भी मिल रही, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
OnePlus Watch 2R: वनप्लस ने स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च की स्मार्टवॉच, रैम और स्टोरेज भी मिल रही, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

वनप्लस वॉच 2R में आपको सेंसर भी मिल जाते है जो आपकी वेलनेस और फिटनेस को ट्रैक करते है। इस घड़ी में एक्सीलरोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, जिओमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, ऑप्टिकल प्लस ऑक्सीमेटर, और बैरोमीटर जैसे सेंसर मिल जाते है। अगर फिटनैस ट्रैकिंग की बात की जाए तो इसमें आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ मिल जाते है।

इसके सॉफ्टवेयर फंक्शन्स की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत से अमेजिंग फंक्शन्स मिल जाते है जो इस घड़ी को बहुत खास बनाते है। इस घड़ी में आपको 100 से ज्यादा वॉच फैसेस मिल जाते है और यह थर्ड पार्टी वॉच फैसेस को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें आपको असिस्टेंट, मैप्स, कैलैंडर, फ़ोन मैसेज और जीमेल जैसी गूगल की एप्लिकेशन भी मिल जाती है। इस घड़ी में आपको ब्लूटूथ कॉल्स, नोटिफिकेशन्स, स्टॉपवॉच, अलार्म क्लॉक, वेदर, टाइमर, सेटिंग कंपास, बैटरी मैनेजर, फ़्लैश लाइट, मीडिया कंट्रोल और प्लेबैक जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है।

वनप्लस वॉच 2R में आपको 500mAh की बैटरी मिलती है जो आपको स्मार्ट मोड़ में 100 घण्टे का बैटरी बैकअप देती है। वही अगर हैवी यूज़ किया जाए तो भी ये पको 48 घण्टे तक का बैटरी बैकप देती है। अगर आप पावर सेविंग मोड़ लगते है तो ये आपको 12 दिन का बैटरी बैकअप भी दे सकती है। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाती है और ये 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। 10 मिनट चार्ज करने पर भी ये घड़ी 24 घण्टे तक चल सकती है।

वनप्लस वॉच 2R आपको फारेस्ट ग्रीन और गनमेटल ग्रे रंग में मिल जाती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो OnePlus Watch 2R के लिए आपको 17999 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें आपको आसान EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप इसे 3000 रुपये की EMI पर भी घर ले जा सकते है।