OnePlus Nord Buds 3 Pro: वनप्लस ने अपने नए ईयरबड लॉन्च कर दिए है जो 44 घण्टे के प्लेबैक टाइम के साथ आते है। इन ईयरबड में आपको नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है। अगर आप भी कोई नए ईयरबड लेने जा रहे है तो एक बार वनप्लस के इन ईयरबड के बारे में जरुर जान लीजिए क्योंकि ये काफी अच्छे और स्टाइलिश है।
OnePlus Nord Buds 3 Pro Specifications
वनप्लस के इन ईयरबड में 12.4mm के डायनामिक ड्राइवर दिए गए है जो आपको बहुत बढ़िया क़वालटी की साउंड देते है।इसमें आपको 2 एनालॉग और 1 डिजिटल माइक्रोफोन मिल जाता है। इन ईयरबड्स का भार सिर्फ 4.4 ग्राम है और चार्जिंग केस का भार सिर्फ 38.2 ग्राम है।
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो में 49dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन मिल जाती है। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 4kHz तक है और इसमें आपको ट्रांसपेंसी मोड भी दिया गया है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है और इसकी रेंज 10 मीटर तक है। इसमें आपको गूगल फ़ास्ट पेयर भी दिया गया है।

अगर बैटरी कैपेसिटी की बात की जाए तो इन वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो में 58mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी दी गयी है। ईयरबड्स का प्लेबैक टाइम 12 घण्टे है और चार्जिंग केस के साथ 44 घण्टे है। ईयरबड्स को 10 मिनट चार्ज कर लिया जाए तो ये 4 घण्टे तक चल सकते है और चार्जिंग केस को 10 मिनट चार्ज करने पर 11 घण्टे तक चल सकते है।
अगर टच कंट्रोल्स की बात की जाए तो सिंगल टेप करने पर प्ले और पॉज, डबल टेप करने से प्रीवियस और नेक्स्ट सॉन्ग को प्ले कर सकते है। टच और होल्ड करने पर ट्रांसपेंसी मोड और नॉइज़ कैंसलेशन में स्विच कर सकते है। इसके अलावा लॉन्ग टच और होल्ड करने पर वॉल्यूम को कम और ज्यादा कर सकते है।
वनप्लस के ये ईयरबड्स आपको स्टारी ब्लैक और सॉफ्ट जेड रंग में मिल जाते है। इन ईयरबड्स के बारे में तो सब कुछ जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इन शानदार ईयरबड्स के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। OnePlus Nord Buds 3 Pro की कीमत सिर्फ 3299 रुपये है।