Sony के कैमरा के साथ DSLR को भी मात देने आया OnePlus 12 मोबाइल, मिल रहे ये शानदार फ़ीचर्स

Oneplus 12 मोबाइल बहुत ही अच्छे फ़ीचर्स के साथ आता है और इसमें आपको DSLR से भी अच्छी कैमरा क़वालटी मिलती है। ये मोबाइल गेमिंग के लिए भी बेस्ट है इसमें गेम्स मखन की तरह चलती है। अगर एक फुल फीचर्ड  मोबाइल चाहिए तो ये एक बेस्ट पैक्ड मोबाइल है। वनप्लस मोबाइल में हमें लार्जेस्ट कूलिंग सिस्टम मिलता है जो इसे हमेह ठंडा रखता है। इस मोबाइल के बारे में मैंने इस पोस्ट में डिटेल में बताया है जिससे कि आपको सब कुछ पता चल जाएगा।

OnePlus 12 Display

Sony के कैमरा के साथ DSLR को भी मात देने आया OnePlus 12 मोबाइल, मिल रहे ये शानदार फ़ीचर्स
Sony के कैमरा के साथ DSLR को भी मात देने आया OnePlus 12 मोबाइल, मिल रहे ये शानदार फ़ीचर्स

वनप्लस 12 में हमें 6.82 इंच की LTPO QHD+ डिस्प्ले मिलती है। इसका रेसोल्यूशन 3168×1440 है और इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें हमें आई कंफर्ट , नाईट मोड, ब्राइट एचडीआर वीडियो मोड, स्क्रीन कलर मोड और नेचर टोन जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है।

OnePlus 12 Camera

वनप्लस के इस मोबाइल में हमने रियर में ट्रिपल कैमरा स्टेप देखने को मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सेल का Sony’s LYT-808 वाइड कैमरा, 64 मेगापिक्सेल का OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सेल का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इस कैमरा के साथ हमें बहुत ही सुपर हाई क़वालटी की इमेज और वीडियो मिलती है। इसमें डॉल्बी विज़न जैसे और भी बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो 32 मेगापिक्सेल का Sony IMX615 सेल्फ़ी कैमरा फ्रंट में मिल जाता है।

OnePlus 12 Processor and Storage

वनप्लस 12 में हमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है और ये मोबाइल एंड्राइड 14 ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस मोबाइल में हमने 12GB और 16GB LPDDR5X रैम के दो बहुत अच्छे ऑप्शन मिल जाते है। इसके साथ 256GB और 512GB की बहुत अच्छी स्टोरेज भी मिल जाती है।

OnePlus 12 Battery

वनप्लस के इस शानदार मोबाइल में हमें 5400mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो अच्छा बैकअप देती है। इसके साथ हमने USB चार्जर के साथ वायरलेस चार्जर भी मिल जाता है। ये मोबाइल 100W के सुपरवूक चार्जर के साथ आठ है जोकि इसे चंद मिनटों में ही फुल चार्ज कर देता है। वहीं इसके साथ हमें 50W का ऐरवूक चार्जर भी मिल जाता है और ये भी इसे सुपरफ़ास्ट ही चार्ज करता है।

OnePlus 12 Price

वनप्लस के ये बेस्ट मोबाइल सिल्की ब्लैक, फ्लॉव्य एमराल्ड और ग्लेशियल वाइट रंग में आता है। OnePlus 12 मोबाइल 2  वैरिएंट में आता है जिसमें 12GB + 256GB की कीमत 64999 रुपये और 16GB + 512GB की कीमत 69999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: