वनप्लस ने अपना शानदार मोबाइल लॉंच कर दिया है जिसमें आपको सभी लेटेस्ट फ़ीचर्स मिल रहे है। इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलता है इसे गेमिंग के लिए भी बेहतर बनाता है। ये मोबाइल गेमिंग और फोटोग्राफी दोनों के क्लियर ही शानदार है। अगर आप भी किसी बेहतरीन मोबाइल की तलाश है जो हर तरह से प्रेफक्ट हो तब तो ये मोबाइल आपके लिए है। हम जिस मोबाइल की बात कर रहे है वो वनप्लस 12 है।
वनप्लस 12 मोबाइल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: वनप्लस 12 में 6.82 इंच की बड़ी LTPO स्क्रीन मिलती है। इसका रेसोल्यूशन 3168×1440 पिक्सेल है और 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट मिलता है। ये एक 5G मोबाइल है और इसमें आपको डुएल सिम स्लॉट मिल जाते है। इसमें ऑडियो के लिए डॉल्बी एटम्स और नॉइस कैंसलेशन भी स्पोर्ट करता है।

कैमरा: वनप्लस के इस शानदार मोबाइल में 50 मेगापिक्सेल का सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सेल का ओमनी विज़न OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है जिसमें 3X ऑप्टिकल ज़ूम, 6X इन सेंसर ज़ूम, और 120X तक अल्ट्रा ज़ूम मिलता है। इसमें आपको 48 मेगापिक्सेल का सोनी IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। अगर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 32 मेगापिक्सेल का सोनी IMX615 सेल्फी कैमरा मिलता है। वनप्लस 12 मोबाइल में सभी कैमरा सोनी के मिल रहे है तो आप खुद सोच सकते है कि इसमें कितनी अच्छी क़वालटी की फ़ोटो और वीडियो मिलने वाली है।
प्रोसेसर और स्टोरेज: वनप्लस 12 मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 GEN 3 प्रोसेसर दिया गया है जो इस मोबाइल को बहुत ही स्मूथ बनाता है। इसमें बेहतरीन कूलिंग सिस्टम मिलता है जो इसे हाई ग्रफिक्स गेमिंग के लिए भी बेस्ट बनाता है। अगर स्टोरेज की बात की जाए तो यह मोबाइल 2 रैम और 2 स्टोरेज ऑप्शन में मिल जाता है। इसमें आपको 12GB, 16GB रैम और 256GB, 512 GB स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी और चार्जर: वनप्लस का यह मोबाइल 5400mAh की बैटरी के साथ आता है और इसके साथ आपको सुपरवूक का सुपर फास्ट चार्जर मिल जाता है जो कुछ ही मिनटों में इसे फुल चार्ज कर देता है। वनप्लस 12 मोबाइल के साथ 100 वाट का सुपरवूक चार्जर और 50 वाट का एयरवूक वायरलेस चार्जर मिलता है।
कीमत: यह मोबाइल ग्लेशियल व्हाइट, फ्लोई एमरल्ड और सिल्की ब्लैक तीन खूबसूरत रंगों में आता है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो वनप्लस 12 मोबाइल के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 64999 रुपये और 16GB +512GB वैरिएंट की कीमत 69999 रुपये है।
- IQOO Z9 Lite 5G मोबाइल लॉंच हुआ सिर्फ 9999 में, 50 मेगापिक्सेल का कैमरा, 44 वाट का फ़ास्ट चार्जर
- Realme C63 कम कीमत मद बड़ा धमाका, 50 मेगापिक्सेल का कैमरा, 45 वाट का फ़ास्ट चार्जर
- Vivo T3 Light 5G: वीवो ने लॉंच किया सबसे सस्ता 5G मोबाइल, बेहतरीन कैमरा, कीमत बस इतनी
- लांच से पहले CMF Phone 1 हुआ लीक, सोनी का कैमरा, 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर, कीमत बस इतनी