Moto G 64: मोटोरोला ने लॉन्च किया कम बजट में धांसू फ़ीचर्स वाला 5G मोबाइल, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G 64: मोटोरोला ने अपना नया 5G मोबाइल लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत भी बजट में रखी गयी है। ये मोबाइल 17000 के अंदर ही आता है जिसमें की 12GB तक RAM मिल रही है। इस मोबाइल में फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है यानी कि मोबाइल बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है। अगर आप भी कोई नया 5G मोबाइल लेने की सोच रहे है तो एक बार इस मोबाइल के बारे में जरूर जान लें क्योंकि इसमें आपको व्व सब मिलने वाला है जोकि एक बेस्ट मोबाइल में होना चाहिए।

मोटो जी 64 मोबाइल में 6.5 इंच की फूल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400×1080 पिक्सेल है। वहीं इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ़्रेश रेट दिया गया है। अगर साउंड की बात की जाए तो इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटम्स मिल जाते है जोकि एक बहुत अच्छी क़वालटी की साउंड देते है। मोटो जी 64 मोबाइल में 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देती है, इसके साथ 33 वाट का चार्जर मिल जाता है।

Moto G 64 परफॉरमेंस

मोटो जी 64 मोबाइल में एंड्राइड 14 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जोकि 15 अपडेट के साथ आता है। अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें मीडिया टेक डीमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ आता है। ये मोबाइल 8GB RAM, 128GB स्टोरज और 12GB RAM, 256GB स्टोरज के साथ आता है। दोनों ही वैरिएंट की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल जाता है।

मोटो जी 64 कैमरा

मोटो जी 64 मोबाइल में डुएल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है जिसमें 50 मेगपिक्सेल OIS + 8 मेगापीसक्सेल का कैमरा दिया गया है। जिसमें अल्ट्रा-रेज, डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, मैक्रो विजन, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर, पैनोरमा, एआर स्टिकर्स, प्रो मोड (लंबा एक्सपोजर के साथ), स्मार्ट कंपोजिशन, ऑटो स्माइल कैप्चर, गूगल लेंस™ इंटीग्रेशन, एक्टिव फोटो, टाइमर और हाई-रेजोल्यूशन डिजिटल ज़ूम 8x ऐसे बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है। इस मोबाइल में फ्रंट में 16 मेगपिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मिल जाता है।

मोटो जी 64 मोबाइल के रंग और कीमत

मोटो जी 64 मोबाइल मिंट ब्लू, पर्ल ब्लू और आइस लिलाक रंग में आता है। अब इस मोबाइल की कीमत के बारे में भी जान लेते है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। मोटो जी 64 के 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 14999 रुपये है। वहीं 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 16999 रुपये है।