Maruti Celerio VXi CNG vs Tata Tiago XM CNG: मारुति और टाटा दोनों ही 4 व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपिनीज़ है और बहरें कारों के लिए जानी जाती है। दोनों ही कंपनी की कार को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और इनकी बिक्री भी बहुत अच्छी होती है। मारुति आपको अच्छी माइलेज देती है और इसकी कीमत भी थोड़ी सी कम है। वहीं टाटा माइलेज भी कम देती है और कीमत भी इसकी थोड़ी सी ज्यादा है। अगर आप भी इन दोनों कार को खरीदने में कन्फ्यूज़ हो रहे है तो इस पोस्ट को अच्छे से अंत तक पढ़ लीजिए।
Maruti Celerio VXi CNG vs Tata Tiago XM CNG की परफॉरमेंस

मारुति की कार में आपको 1 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 57PS की पावर और 82Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार CNG वैरिएंट में आती है इसलिए इसमें आपको बहुत अच्छी माइलेज भी मिलती है। Maruti Celerio VXi CNG कार 35 किलोमीटर की शानदार माइलेज देती है।
अगर टाटा कार की बात की जाए इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये कार मारुति के मुकाबले थोड़ी सी ज्यादा दमदार है लेकिन इसमें माइलेज आपको कम मिलती है। Tata Tiago XM CNG कार 26 किलोमीटर की माइलेज देती है। अगर ज्यादा माइलेज चाहिए तो आप मारुति के साथ जा सकते है।
Maruti Celerio VXi CNG vs Tata Tiago XM CNG कार के फ़ीचर्स

मारुति की कार में 14 इंच की स्टील व्हील्स देखने को मिल जाते है। इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर मिलता है और मेनुअल AC मिलता है। इसमें सभी पावर विंडोज मिल जाती है। अगर सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में डुएल एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स भी मिल जाते है। इस कार में आपको एंटरटेनमेंट के लिए इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है।
अगर टाटा कार के फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें एंटरटेनमेंट के लिए 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाता है। इस कार में भी 14 इंच के स्टील व्हील्स, मेनुअल AC और सभी पावर विंडोज मिल जाती है। अगर सेफ्टी की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में डुएल एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग डिस्प्ले और सेंसर मिल जाते है।
Maruti Celerio VXi CNG vs Tata Tiago XM CNG कार की कीमत
इन दोनों कार के बारे में सब कुछ जान लिया है इससे आपका भी कन्फ्यूजन दूर हो गया होगा कि आपको कौन सी कार लेनी चाहिए। अब इन दोनों कार की कीमत के बारे में भी जान लेते है। Maruti Celerio VXi CNG की एक्स शोरुम कीमत 6.73 लाख और Tata Tiago XM CNG की एक्स शोरुम कीमत 6.95 लाख रुपये है।