Maruti Brezza अब CNG वैरिएंट्स में भी, फ़ीचर्स की भरमार, 30 की माइलेज, कीमत काफी कम

Maruti Brezza अब CNG वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है हाल ही में मारुति ने इसके बारे में बताया है। मारुति की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इनकी बिक्री भी बहुत होती है। मारुति की ब्रेज़्ज़ा कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसमें आपको भरपूर फ़ीचर्स भी मिल जाते है।

Maruti Brezza CNG वैरिएंट के झमाझम फ़ीचर्स

Maruti Brezza अब CNG वैरिएंट्स में भी, फ़ीचर्स की भरमार, 30 की माइलेज, कीमत काफी कम
Maruti Brezza अब CNG वैरिएंट्स में भी, फ़ीचर्स की भरमार, 30 की माइलेज, कीमत काफी कम

मारुति की इस कार में आपको टचस्क्रीन इंफॉमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्राइड जैसे फ़ीचर्स भी मिल जाते है। इस कार में आपको ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल जाता है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो ये कार काफी स्टाइलिश है और एक रिच लुक देती है। इसमें आपको बोल्ड LED हेड लैंप, LED DRLS और LED टेल लैंप मिल जाते है।

Maruti Brezza CNG वैरिएंट की माइलेज

मारुति की ये कार अब CNG वैरिएंट में भी आ रही है जिससे कि सबको पता है कि ये माइलेज भी ज्यादा देने वाली है। ये कार आपको ऑटोमैटिक और मन्नुएल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है। Maruti Brezza कार CNG वैरिएंट में 30 से 35 की माइलेज देने वाली है।

Maruti Brezza CNG वैरिएंट की कीमत

मारुति की इस कार के बारे में सब कुछ तो जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है कि इस शानदार कार के लिए आपको कितने खर्च करने होंगे। Maruti Brezza कार के CNG वरिनत की एक्स शोरूम कीमत 7.5 लाख के आसपास हो सकती है।