KTM RC 125 बाइक की लुक का तो अपना ही जलवा है जिसे देख सभी यही कहते है कि ये बाइक तो मेरे पास भी होनी चाहिए। वैसे KTM की सभी बाइक्स अपनी शानदार लुक और फ़ीचर्स के लिए जानी जाती है वहीं इनकी कीमत भी अच्छी खासी होती है। केटीएम की आरसी बाइक ड्यूक से ज्यादा स्टाइलिश है और बाइक दूसरी बाइक्स के मुलाबले थोड़ी सी हैवी भी होती है। अगर आपको भी केटीएम की बाइक पसंद है तो केटीएम आरसी 125 के बारे में बताने वाला हूँ जिससे कि आपको इसके बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।
KTM RC 125 Features

केटीएम आरसी 125 में एलसीडी इंट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है जिसमें व्यू स्पीड, आरपीएम, गियर पोजीशन, DTE, एवरेज स्पीड और फ्यूल कंसम्पशन जैसे फ़ीचर्स मिलते है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो मोटो जीपी डिज़ाइन दिया गया है जोकि इस नेक्स्ट लेवल का लुक देता है। इसमें हेलोजन हैडलैंप्सदिए गए है जो एलईडी पायलट लैम्प्स के साथ आते है। इस बाइक में हैंडलबार को एडजस्ट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
KTM RC 125 Engine
केटीएम आरसी 125 में 4-वाल्व, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 14.5 PS की पावर और 12 NM की टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड मन्नुएल गियर मिल जाते है। अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। केटीएम आरसी में 158mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।
KTM RC 125 Tyres, Brakes, Suspension
इस बाइक में ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते है जिसमें फ्रंट में 110/70 – R17 और रियर में 150/60 – R17 साइज के टायर मिलते है। इसमें फ्रंट रियर दोनों ही डिस्क ब्रेक्स मिलती है। फ्रंट में रेडियल माउंटेड कैलिपर 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में फ्लोटिंग कैलिपर 230 mm डिस्क ब्रेक दी गयी है। अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो फ्रंट में WP APEX USD फोर्क्स और रियर WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन मिलती है।
KTM RC 125 Colours

केटीएम आरसी 125 बाइक दो रंग में ही आता है लेकिन दोनों ही रंग बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है हो इस बाइक पर बहुत अच्छे लगते ही। ये बाइक ब्लू और ऑरेंज रंग में आता है, इन दोनों रंग के बाइक को तस्वीर में भी देख सकते है।
KTM RC 125 Price
केटीएम आरसी 125 बाइक के लिए आपको कितने पैसे खरवः करने होंगे अब इस बारे में जान लेते है। ये बाइक बहुत ही बेहतरीन लुक के साथ आती है जिसके लिए आपको थोड़ी सी ज्यादा कीमत भी देनी होगी। केटीएम आरसी 125 बाइक की कीमत 189542 रुपये है। इस बाइक को आप EMI पर भी खरीद सकते है।
KTM RC 125 Mileage
केटीएम आरसी 125 बाइक के बारे में तो सब कुछ जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि ये बाइक माइलेज कितना देती है। लेकिन जो भी ये शानदार खरीदेगा उसके कियर माइलेज इतना जरूरी नहीं है क्योंकि उसे पता है कि शानदार बाइक्स की माइलेज कम ही होती है। केटीएम आरसी 125 बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।