KTM Duke 250: स्पोर्ट्स बाइक की बात हो तो KTM Duke सीरीज़ का नाम सबसे ऊपर आता है। कंपनी ने अब अपनी पॉपुलर बाइक केटीएम ड्यूक को नए अवतार में लॉन्च किया है। अब इसमें हमें कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले है। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे है तो एक बार केटीएम ड्यूक 2025 के बारे में अच्छे से जान लीजिए कि इसमें क्या खास है।
KTM Duke 250 Design and Look
केटीएम ड्यूक का लुक पहले से ज्यादा एग्रेसिव और मॉडर्न लगता है। इसमें नई LED हेडलाइट और DRLs, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प बॉडी ग्राफिक्स, स्प्लिट सीट और स्पोर्टी टेल सेक्शन देखने को मिलता है जो इसे एक परफेक्ट स्टाइलिश स्पोर्ट्स बाइक बनाता है।
KTM Duke 250 Engine
इस बाइक में कंपनी ने नया दमदार इंजन दिया है जो स्पीड और पावर दोनों ही देता है। केटीएम ड्यूक बाइक 249cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 31 bhp की पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक की खास बात ये है कि ये 0-100 km/h की स्पीड कुछ ही सेकंड्स में पकड़ लेती है।
KTM Duke 250 Features
केटीएम ड्यूक में अब कई नए एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले है जो इसे एक नेक्स्ट लेवल की बाइक बना देती है। इसमें फुली डिजिटल TFT डिस्प्ले, Bluetooth कनेक्टिविटी, क्विक शिफ्टर (ऑप्शनल), डुअल-चैनल ABS और राइड बाय टेक्नोलॉजी जैसे खास फ़ीचर्स मिलने वाले है।
KTM Duke 250 Brakes and Suspension
केटीएम ड्यूक बाइक फ्रंट में 320mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 230mm की डिस्क ब्रेक मिलती है। अगर सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें WP Upside-Down (USD) फोर्क्स और WP मोनोशॉक सस्पेंशन मिलती है। यह सेटअप इस बाइक को बेहतरीन कंट्रोल और बैलेंस देता है।
KTM Duke 250 Mileage and Top Speed
अगर इसकी माइलेज की बात की जाए तो केटीएम ड्यूक करीब 30 किलोमीटर प्रतिलीटर तक कि माइलेज देने वाली है। इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 148 km/h तक है।
KTM Duke 250 Price
इस बाइक के बारे में सब कीच जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इसकी कीमत कितनी होने वाली है। KTM Duke 250 बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.50 लाख से 2.70 लाख है।