KTM Duke 125: केटीएम की ड्यूक बाइक को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि ये बहुत स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाली है। इस तरह की बाइक्स का एक अलग ही क्रेज होता है। वैसे केटीएम ड्यूक बाइक्स कुछ महंगी होती है लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसके 125 वाले वैरिएंट के साथ जा सकते है। ये बाकी भी बहुत स्टाइलिश है जो आपको एक अच्छी कीमत में मिल जाएगी। आज केटीएम ड्यूक 125 के बारे में डिटेल में बताने वाला हूँ तो आप इसे अच्छे से देख लें।
KTM Duke 125 Features
सबसे पहले केटीएम ड्यूक 125 के फ़ीचर्स की बात करते है कि इसमें कौन से फ़ीचर्स मिलते है। इस बाइक बाइक डिजिटल LCD इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर मिल जाता है जिसमें फ्यूल गेज, सर्विस रिमाइंडर और आरपीएम अलर्ट जैसे एडवांस फ़ीचर्स मिल जाते है। अगर डिज़ाइन की बात की जाए तो इसमें 1290 ड्यूक इंस्पायर्ड डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसमें हेलोजन टाइप हैडलैम्प्स और LED DRLs मिल दिए गए है।
KTM Duke 125 Engine
केटीएम ड्यूक 125 में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4-वाल्व, लिक्विड कूल्ड FI, DOHC इंजन दिया गया है जो 9250 rpm पर 14.5 PS की पावर और 8000 rpm पर 12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का कर्ब वेट 159 kg है जो इसी सेगमेंट में आने वाली बाइक से थोड़ा ज्यादा है। ड्यूक 125 में 6 स्पीड गियर और 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक फिये गया है। अगर टॉप स्पीड की बात की जाए तो ड्यूक 125 की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है।
KTM Duke 125 Wheels, Tyres, Brakes

केटीएम ड्यूक 125 में 17 इंच के कलर एलॉय व्हील दिए गए है जो देखने मे काफी कूल लगते है। इसमें फ्रंट में 110/70 – R17 और रियर में 150/60 – R17 साइज के ट्यूबलेस टायर दिए गए है। ये बाइक डिस्क ब्रेक्स के साथ आती है जिसमें फ्रंट में 300mm रेडियल माउंटेड कैलिपर और रियर में 230mm फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक्स मिलती है। इसमें सिंगल चैनेल ABS भी दिया गया है।
KTM Duke 125 Colours
केटीएम ड्यूक 125 बाइक दो बेहतरीन रंगों में आती है जिसमें से एक मे ऑरेंज रंग के आलय व्हील भी मिल जाते है। ये बाइक इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक वाइट रंग में आती है। इन दोनों रंग की बाइक को आप ऊपर इमेज में भी देख सकते है।
KTM Duke 125 Mileage
केटीएम ड्यूक 125 माइलेज कितना देती है ये भी जान लेते है क्योंकि इसके बारे में भी बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है। केटीएम ड्यूक 125 बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक कि माइलेज दे सकती है। अगर फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।
KTM Duke 125 Price
केटीएम ड्यूक 125 बाइक के बारे में तो सब कुछ जान लिया है अब ये भी जान लेते है कि इस बाइक के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। केटीएम ड्यूक 125 बाइक के लिए आपको 178 892 रुपये खर्च करने होंगे जोकि इसकी एक्स शोरूम कीमत है। ये बाइक ऑन रोड आते-आते आपको 2 लाख के आसपास पड़ जाएगी।