KTM 390 Adventure: केटीएम ने अपनी दमदार बाइक एडवेंचर को लांच कर दिया है जो सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक्स को टक्कर देने वाली है। अगर आपको भी हैवी बाइक्स पसंद है तो केटीएम की ये बाइक भी आपको बहुत पसंद आने वाली है। वैसे भी केटीएम की बाइक्स अपनी धांसू स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती है। केटीएम 390 एडवेंचर एक ऑफ रोड बाइक भी है अगर आप भी ऑफ रोडिंग करते है तब तो आपके लिए ये एक बेस्ट बाइक होने वाली है।
KTM 390 Adventure Engine
केटीएम 390 एडवेंचर में 373.27cc का सिंगल सिलेंडर, 4-वाल्व, डीओएचसी, एफ.आई. इंजन मिलता है जो 43.5 PS की पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कूलिंग के लिए इसमें रेडियेटर के साथ लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में 14.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।
KTM 390 Adventure Features

केटीएम 390 एडवेंचर बाइक में बहुत सारे नेक्स्ट लेवल।के फ़ीचर्स भी मिल जाते है। ये बाइक 3 वैरिएंट्स में आती है जिसमें 390 ADV X वैरिएंट में LCD डैश डिस्प्ले मिलती है वहीं 390 SW और 390 ADV वैरिएंट में TFT डिस्प्ले मिलती है जो हैंडलबार माउंटेड कंट्रोल्स के साथ आती है। इस बाइक को ब्लूटूथ के साथ स्मार्टफोन से कनेक्ट भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको केटीएम की एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर लेना है।
केटीएम 390 एडवेंचर में ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कॉर्निंग एबीएस, ऑफ़रोड एबीएस, राइड बाय वायर, क्विकशाफ्टर+ और स्लिपर क्लच जैसे फ़ीचर्स दिए गए जो इस बाइक को और ज्यादा खास बनाते है। इसके साथ ही इस बाइक में 12V की USB सॉकेट भी दी गयी है जिससे कि आप राइड के दौरान ही अपनी बाइक को चार्ज कर सकते है। इस बाइक LED हेड लैंप के साथ फूल LED सेटअप मिल जाता है।
KTM 390 Adventure Tyres, Brakes, Suspension
केटीएम 390 एडवेंचर बाइक में फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच का टायर दिया है। अगर बैक्स की बात की जाए तो फ्रंट में 320 mm की डिस्क ब्रेक मिलती है जो रेडियल माउंटेड कैलिपर के साथ आती है। वहीं रियर में 230 mm की डिस्क ब्रेक दी गयी है जो फ्लोटिंग कैलिपर के साथ आती है। इस बाइक में फ्रंट में WP APEX USD ओपन-कारट्रिज फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में WP APEX मोनोशॉक ससपेंशन मिलती है।
KTM 390 Adventure Colours
केटीएम 390 एडवेंचर में काफी सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाते है जोकि बाइक को बहुत ही खूबसूरत लुक देते है। ये बाइक केटीएम रैली ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू, डार्क गैल्वेनो ब्लैक, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गैल्वेनो जैसे रंग में आती है।
KTM 390 Adventure Price
केटीएम 390 एडवेंचर बाइक के बारे में सब कुछ तो जान लिए है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है कि बाइक को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे। केटीएम 390 एडवेंचर की कीमत 338743 रुपये से शुरू होती है। ये इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है। इस बाइक के तीनों वैरिएंट्स की कीमत में आपको कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।
KTM 390 Adventure Mileage
केटीएम 390 एडवेंचर माइलेज कितने देती है कुछ लोग इसके बारे में भी जानना चाहता है ये एक हैवी बाइक है तो ज्यादा माइलेज तो ये नहीं देती है। लेकिन फिर भी ये बाइक 29 Kmpl की माइलेज देती है जोकि ऐसी शानदार बाइक के लिए बहुत सही है।