KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर, स्पोर्टी लुक, लल्लनटॉप फ़ीचर्स

Kabira Mobility ने अपनी नई बाइक KM3000 लॉन्च कर दी है जो अपनी स्पोर्टी लुक के साथ तहलका मचा रही है। इस बाइक में आपको बहुत अच्छे फ़ीचर्स भी मिल जाते है जो इसे बहुत ज्यादा खास बनाते है। ये बाइक सिंगल चार्ज में आपको बहुत अच्छी रेंज देती है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे है तो ये बाइक आपके लिए है।

KM3000 बाइक के लल्लनटॉप फ़ीचर्स

KM300 इलेक्ट्रिक बाइक ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर, स्पोर्टी लुक, लल्लनटॉप फ़ीचर्स
KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर, स्पोर्टी लुक, लल्लनटॉप फ़ीचर्स

कबीरा मोबिलिटी की इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर ऑयर डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है इसके साथ ही इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्पोर्ट्स इको और सिटी तीन राइडिंग मोड मिल जाते है। इस बाइक में डुएल CBS भी दिया गया है। अगर लुक की बात की जाए तो इसकी मस्क्युलर बॉडी है जो इसे बहुत ही शानदार लुक देती है। इसमें आपको स्टोरेज के लिए भी स्पेस मिल जाती है।

KM3000 बाइक की दमदार मोटर, बैटरी और रेंज

KM3000 बाइक में 5kW की मोटर दी गयी है जो 12kW की पावर जनरेट करती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घण्टा है। अगर बैटरी की बात की जाए तो इसमेन 5.15kW की लीथियम आयन बैटरी दी गयी है जो सिंगल चार्ज में 178 किलोमीटर चल सकती है। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है जो 60% तक सिर्फ 60 मिनट में ही चार्ज हो जाती है। वहीं इसमें आपको 10500 वाट की कैपेसिटी वाला चार्जर मिलता है।

KM3000 बाइक की कीमत

KM3000 एक शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक है जिसे देखते ही कोई भी अट्रेक्ट हो जाए। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो KM3000 बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1.74 लाख रुपये है। इसमें आपको फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाती है और इसे आसान EMI पर भी खरीद सकते है।

ये भी पढ़ें:

Hyundai Creta सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर, लॉन्च डेट हुई कंफर्म, कीमत इतनी कम…

पापा की परियों के लिए आ गयी Suzuki की धांसू स्कूटी, जबरदस्त लुक और फ़ीचर्स के साथ, कीमत बस इतनी

5 Door Force Gurkha की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए इस ऑफ रोड कार के फ़ीचर्स और कीमत