65 की माइलेज के साथ Honda की 160cc वाली बाइक देती है बड़ी बाइक्स को टक्कर, स्पोर्टी लुक ने मचाया हंगामा

65 की माइलेज के साथ Honda की 160cc वाली बाइक देती है बड़ी बाइक्स को टक्कर और इसका स्पोर्टी लुक हर किसी को अपना दीवाना बना रही है। Honda SP 160 बाइक में आपको शानदार माइलेज के साथ दमदार इंजन भी मिलता है। इसके साथ ही इसका लुक भी अपाचे और पल्सर जैसी बाइक को टक्कर देता है। अब इस बाइक के फ़ीचर्स और सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते है।

Honda SP 160 बाइक के धांसू फ़ीचर्स

Honda की इस बाइक में डिजिटल कंसोल देखने को मिलता है जिसमें माइलेज, स्पीड, क्लॉक, फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर गियर पोजीशन और सर्विस रिमाइंडर जैसे फ़ीचर्स मिल जाते है। इसमें लाइट्स का फुल एलईडी सेटअप देखने को मिल जाता है। इसमें आपको किलस्विच और हेज़र्ड स्विच भी मिल जाता है।

Honda SP 160 बाइक का दमदार इंजन

Honda की इस बाइक में 162.7cc का एयर कूल्ड BS 6.2 इंजन दिया गया है जो 13.46 PS की पावर और 14.58 NM का टॉर्क जनरेट करती है। यह बाइक 5 स्पीड मन्नुएल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।

Honda SP 160 बाइक की शानदार माइलेज

इस बाइक में आपको एक दमदार इंजन मिलता है लेकिन उसके बावजूद भी बेहतरीन माइलेज देना बहुत बड़ी बात है जो सिर्फ होंडा ही दे सकती है। Honda SP 160 बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज देती है। इसमें आपको 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मिल जाता है।

Honda SP 160 बाइक की कीमत

Honda की इस बाइक के बारे में सब कुछ जान लिया है अब इसकी कीमत के बारे में भी जान लेते है। होंडा की सभी बाइक की कीमत बजट में ही रहती है। Honda SP 160 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 120000 रुपये है। इस बाइक में आपको अच्छे खासे कलर ऑप्शन भी मिल जाते है।

ये भी पढ़ें: